भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। मगर उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं।

कानपुर। इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज हारने के बाद भारत का अगला सामना टेस्ट में होगा। टीम इंडिया को यहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 1 अगस्त को एजबस्टन में खेले जाने वाले मैच से होगी। कप्तान विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया टेस्ट में बेस्ट करना चाहेगी। इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत शुरु कर दी है। टेस्ट मैच पांच दिनों तक चलता है ऐसे में सभी खिलाड़ी शारीरिक रूप से काफी फिट रहना चाहते हैं। टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने इसकी शुरुआत भी कर दी है।
धवन जमकर बहा रहे पसीना
बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम करते एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह अपने साथी खिलाड़ी उमेश यादव के साथ जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। हालांकि दोनों खिलाड़ी पैरों का वर्कआउट करते दिख रहे हैं। बतौर तेज गेंदबाज उमेश यादव अपने पैरों को काफी मजबूत रखते हैं। जिम में वह एक पैर से खड़े होकर वर्कआउट कर रहे हैं। वहीं बगल में खड़े शिखर धवन भी यादव की नकल कर रहे हैं।

Lunge time with @umeshyaadav . #GymBuddies 💪🏽

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on Jul 23, 2018 at 5:42am PDT


उमेश यादव संग जुटे एक्सरसाइज में
धवन और यादव का इस तरह एक्सरसाइज करना बताता है कि वह आगामी टेस्ट सीरीज में कोई कमी नहीं रखना चाहते। एक तरफ जहां धवन ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे तो वहीं यादव तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे। बता दें इससे पहले धवन को अपने परिवार के साथ घूमते हुए देखा गया था। वनडे सीरीज खत्म होते ही शिखर परिवार के साथ पूरा समय बिताकर आए हैं और अब टेस्ट में बेस्ट परफॉर्म की तैयारी करने में लग गए।
टेस्ट में बेस्ट की होगी लड़ाई
इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने अब तक यहां कुल 17 टेस्ट सीरीज खेली हैं जिसमें सिर्फ तीन में उन्हें जीत मिली जबकि 13 बार हार का सामना करना पड़ा हैं। वहीं एक मैच ड्रा रहा। बतौर कप्तान विराट का यह पहला इंग्लैंड दौरा है हालांकि वह वनडे में जीत के साथ खाता तो नहीं खोल पाए मगर टेस्ट में अपने नाम एक नायाब रिकॉर्ड जरूर बनाना चाहेंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भारत को इंग्लैंड में आज तक सिर्फ तीन कप्तान टेस्ट सीरीज जितवा पाए हैं। उसमें अजीत वाडेकर, कपिल देव और राहुल द्रविड़ का नाम आता है। अब विराट इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ पाते हैं या नहीं यह तो वक्त बताएगा।
इंग्लैंड में बाथरूम में ऐसा डांस करते पकड़े गए पांड्या और धवन, ये रहा वीडियो
शिखर धवन ने कोहली को बताया कार्टून, कहा - इसके जैसे लगते हैं

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari