आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा अगर 27 रन बना देते हैं एक नया कीर्तिमान स्थापित कर देंगे।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 जुलाई को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस बड़े मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय फैंस की नजर हिटमैन रोहित शर्मा पर रहेंगी जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित के नाम आठ मैचों में 647 रन हैं। मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में रोहित 27 रन और बना लेते हैं तो वो मुकाम हासिल कर लेंगे जो 44 साल के विश्वकप इतिहास में कोई नहीं हासिल कर पाया। किसी एक वर्ल्डकप सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 2003 विश्वकप में 673 रन बनाए थे, रोहित को ये रिकाॅर्ड तोड़ने के लिए बस 27 रन और चाहिए।जमकर चल रहा है रोहित का बल्ला


भारत के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए ये वर्ल्डकप किसी गोल्डन पीरियड से कम नहीं है। रोहित इस टूर्नामेंट में पांच शतक लगा चुके हैं। इसी के साथ वह एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। इससे पहले कुमार संगकारा ने 2015 विश्वकप में चार शतक लगाए थे।कर चुके हैं सचिन की बराबरी

रोहित शर्मा विश्वकप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए हैं। सचिन के नाम 6 वर्ल्डकप सेंचुरी थी और अब रोहित भी पिछले दो वर्ल्डकप में मिलाकर छह शतक लगा चुके हैं।एमएस धोनी की 10 अनदेखी तस्वीरें : सड़क पर बैठकर चाय पीने से लेकर मजदूरी करने तकएक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

खिलाड़ीरनवर्ल्डकप
सचिन तेंदुलकर6732003
मैथ्यू हेडेन6592007
रोहित शर्मा6472019
डेविड वार्नर6382019
शाकिब अल हसन6062019
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari