भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 ऑकलैंड में खेला गया। भारत ने ये मुकाबला छह विकेट से जीता। इसी के साथ टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार 200 प्लस रन चेज कर इतिहास बना दिया।

कानपुर। India vs New Zealand 1st T20I LIVE कीवियों द्वारा मिले 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में श्रेयस अय्यर का अहम योगदान रहा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 58 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। हिटमैन रोहित शर्मा 7 रन बनाकर मिचेल सैंटनर का शिकार बने। सैंटनर की गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने के चक्कर में रोहित राॅस टेलर को कैच थमा बैठे। इसके बाद राहुल और कोहली ने 99 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की हालांकि राहुल अर्धशतक बनाकर आउट हो गए।
कोहली चूके अर्धशतक से
राहुल के आउट होने के कुछ देर बार विराट भी अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली को ब्लेयर टिकनर ने 45 रन के निजी स्कोर पर गप्टिल के हाथों कैच आउट करवाया। भारतीय कप्तान के जाने के बाद बैटिंग करने आए ऑलराउंडर शिवम दुबे ने छोटी और विध्वंसक पारी खेली मगर वह भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
न्यूजीलैंड ने दिया 204 रन का लक्ष्य
बैटिंग का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल और काॅलिन मनरो ओपनिंग करने आए। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 203 रन बना लिए। न्यूजीलैंड को पहला झटका मार्टिन गप्टिल के रूप में लगा। गप्टिल और मनरो की जोड़ी काफी खतरनाक हो रही थी। कप्तान कोहली ने कई गेंदबाजों को लगाया मगर सब महंगे साबित हुए। बाद में शिवम दुबे ने गप्टिल को रोहित के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच आउट करवाया। न्यूजीलैंड को दूसरा झटका ओपनर काॅलिन मनरो के रूप में लगा। भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे मनरो को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। मनरो 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे, हालांकि बतौर ओपनर वह अपना काम कर चुके थे। अब बारी कीवी कप्तान केन विलियमसन की थी जो ताबड़तोड़ छक्के पे छक्के लगाते गए। अंत में राॅस टेलर ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।
भारत ने जीता टाॅस, लिया फील्डिंग का फैसला
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। विराट को लगता है इस मैदान पर चेज करना आसान है। मगर ऑकलैंड का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यहां बाद में बैटिंग करने की तुलना में पहले बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा मैच जीतती है। यहां तीन टाई मैचों को छोड़कर कुल 16 मैचों के परिणामों पर गौर करें तो 10 बार उस टीम को जीत मिली जिसने पहले बैटिंग की। यानी कि यहां शुरुआत में पिच बल्लेबाजों को ज्यादा मदद करती है। पहली इनिंग में गेंद बल्ले से काफी तेजी से आती है जिसके चलते शाॅट लगाना आसान हो जाता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया आज से कर रही। पहला मैच दोपहर 12:20 बजे से ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा। इस मुकाबले को लेकर विराट सेना पूरी तरह से तैयार है। साथ ही टीम इंडिया के फैंस भी मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। भारत का कीवी दौरा काफी लंबा है। टीम इंडिया को यहां पहले टी-20, फिर वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज में पांच मुकाबले खेले जाएंगे वहीं तीन वनडे और फिर दो टेस्ट होंगे।

Captain @imVkohli wins the toss and elects to bowl first in the 1st T20I against New Zealand. pic.twitter.com/6NEIvq83w0

— BCCI (@BCCI) January 24, 2020



भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गप्टिल, काॅलिन मनरो, केन विलियमसन, राॅस टेलर, टिम सेफर्ट, काॅलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, हमीश बेनेट।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari