India vs New Zealand 1st T20I Playing XI न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 टीम इंडिया आज ऑकलैंड में खेलेगी। यह इस दौरे का भारतीय टीम का पहला मैच होगा। ऐसे में कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि जीत के साथ दौरे का आगाज करें। हालांकि भारत को पहले टी-20 में जीत कौन दिलाएगा इसको लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट में प्लेइंग इलेवन को लेकर माथापच्ची चल रही होगी। आइए जानें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में...


कानपुर। India vs New Zealand 1st T20I Playing XI ऑकलैंड के ईडन पार्क में शुक्रवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज का यह पहला मुकाबला होगा। भारत ने इस दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा पहले कर दी थी। हालांकि इस स्काॅड में शिखर धवन चोट के चलते बाहर हुए हैं। उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया। हालांकि सैमसन की प्लेइंग इलेवन में जगह बन पाएगी, यह मुश्किल है क्योंकि केएल राहुल ने जबसे विकेटकीपर बैट्समैन की भूमिका निभाना शुरु किया है तब से पंत की भी अंतिम एकादश में शामिल होने की संभावना कम हो गई है। रोहित और राहुल संभालेंगे ओपनिंग


टीम इंडिया के परमानेंट ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि इस बार उनका साथ देने के लिए शिखर धवन नहीं होंगे। धवन और रोहित की जोड़ी सीमित ओवरों के खेल में काफी हिट रही है, मगर टीम इंडिया के गब्बर पिछले कुछ समय से चोट से लगातार जूझ रहे हैं। कीवी दौरे पर भी शिखर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल ओपनर की भूमिका निभाएंगे। रोहित और राहुल से टीम इंडिया को काफी उम्मीद होगी। अगर यह दोनों भारत को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं तो निचले क्रम के बल्लेबाजों पर प्रेशकर कम हो जाएगा।विराट तो बने हैं टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डीटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सालों से भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी बने हैं। भारत को अगर शुरुआती झटके लगते हैं तो विराट तीसरे नंबर पर आकर पारी को न सिर्फ संभालते हैं बल्कि उसे अंत तक भी ले जाते हैं। हालांकि न्यूजीलैंड में वह पहली बार टी-20 मैच खेलते नजर आएंगे। ऐसे में उनके लिए यह पहला अनुभव होगा मगर विराट इतने बड़े बल्लेबाज हैं कि उनके लिए कोई कंडीशंस मायने नहीं रखती। वह दुनिया के किसी भी कोने में जाकर बल्लेबाजी कर सकते हैं।श्रेयस अय्यर पर बढ़ता जा रहा भरोसा

भारत को सीमित ओवरों में चौथे नंबर पर एक भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत थी। इसकी कमी पूरी की, श्रेयस अय्यर ने। वनडे हो या टी-20 अय्यर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। ऐसे में उनकी भी टीम में जगह लगभग पक्की है। पिछली कई सीरीज में अय्यर ने चौथे नंबर पर आकर टीम को संभाला है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को उनसे इस दौरे पर भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।कौन निभाएगा ऑलराउंडर की भूमिकाहार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में ऑलराउंडर को लेकर लगातार प्रयोग हो रहे। इस दौरे पर भी भारतीय टीम में एक स्पेशलिस्ट हरफनमौला खिलाड़ी शामिल किया गया है। उस खिलाड़ी का नाम शिवम दुबे है। दुबे पिछले सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे मगर उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन पा रही। चूंकि टी-20 में ऑलराउंडर खिलाड़ी की भूमिका बड़ी हो जाती है ऐसे में दुबे को शायद पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कुछ मैचों में मौका मिल जाए।बुमराह-शमी की घातक जोड़ीतेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो चुकी है। बुमराह पिछले काफी वक्त से चोट के चलते टीम से बाहर थे, मगर यह याॅर्कर किंग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर चुका है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बुमराह से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बुमराह का साथ देने के लिए मोहम्मद शमी हैं। बुमराह जहां सटीक लाइन लेंथ की याॅर्कर फेंककर बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकते हैं वहीं शमी इस दबाव का फायदा उठाकर विकेट चटकाते हैं। बुमराह और शमी की जोड़ी इस समय काफी घातक बन चुकी है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन -रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari