India vs New Zealand 1st T20I न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर कीवियों को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। अंत में भारत ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।


कानपुर। India vs New Zealand 1st T20I न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले मुकाबले में भारत ने मेजबानों को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगाातर टाॅस हारने के बाद कोहली आखिरकार कीवी के खिलाफ टाॅस जीते। हालांकि टाॅस जीतने के बाद विराट ने पहले बल्लेबाजी करने के बजाए, फील्डिंग को चुना। खैर विराट की यह प्लाॅनिंग काम आई और भारत आखिरकार 6 विकेट से मैच जीत गया। चेज करते हुए भारत को दूसरी जीत


क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ चेज करते हुए भारत सिर्फ एक बार जीता है, यह जीत भारत को पिछले साल रोहित शर्मा ने दिलवाई थी। उस दौरे पर विराट ने कीवियों के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेली थी। वैसे बता दें भारत छह बार कीवियों के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का टी-20 रिकाॅर्ड वैसे भी खराब है। दोनों टीमों के बीच कुल 12 टी-20 खेले गए हैं जिसमें आठ बार न्यूजीलैंड को जीत मिली जबकि सिर्फ 4 बार भारत जीता है।यहां 19 टी-20 मैच खेले गए

न्यूजीलैंड के सबसे बड़े क्रिकेट मैदानों में से एक ऑकलैंड के ईडन पार्क में पिछले 15 सालों से टी-20 मैच खेला जा रहा। पहला मुकाबला 2005 में हुआ था। तब से लेकर अब तक कुल 20 मैच यहां खेले गए जिसमें 17 मैचों में नतीजे आए जबकि तीन टाई रहे। इसमें भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सिर्फ एक मुकाबला खेला गया।पहले बैटिंग करने वाला फायदे मेंऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पिछले सभी मुकाबलों पर नजर डालें तो यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम के जीतने के चांस ज्यादा रहते हैं। यहां तीन टाई मैचों को छोड़कर कुल 16 मैचों के परिणामों पर गौर करें तो 10 बार उस टीम को जीत मिली जिसने पहले बैटिंग की। यानी कि यहां शुरुआत में पिच बल्लेबाजों को ज्यादा मदद करती है। पहली इनिंग में गेंद बल्ले से काफी तेजी से आती है जिसके चलते शाॅट लगाना आसान हो जाता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari