India vs New Zealand 1st T20I Weather: वनडे सीरिज में ऑस्‍ट्रेलिया पर दमदार जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड में पहला टी20 मैच खेलने के लिए तैयार है। आइए एक नजर डालते हैं कि मैच के दिन ऑकलैंड का मौसम कैसा रहने वाला है।

कानपुर। India vs New Zealand 1st T20I Weather: भारतीय क्रिकेट टीम न्‍यूजीलैंड पहुंच चुकी है, उसे शुक्रवार को मेजबानों के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना है। श्रीलंका व ऑस्‍ट्रेलिया को घरेलू मैदान पर मात देने के बाद विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम के सामने विदेशी धरती पर कामयाबी हासिल करने की चुनौती है। यह सीरिज इस लिहाज से भी महत्‍वपूर्ण है कि इसी साल अक्‍टूबर-नवंबर में टी20 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का भी आयोजन होना है।

The covers are off after some morning showers and the sun is emerging at @edenparknz ahead of tonight&यs first T20I. #NZvIND pic.twitter.com/kmANbZ7T0U

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 23, 2020


न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में सुबह हुई बारिश
न्‍यूजीलैंड दौरे पर इंडियन क्रिकेट टीम को पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। पहला मैच ऑकलैंड में शुक्रवार 24 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा। दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच भी यहीं पर भारतय गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को खेला जाने वाला है। 24 जनवरी को ऑकलैंड का मौसम खुशगवार नहीं रहेगा। दरअसल न्यूजीलैंड के समय के मुताबिक मैच रात में खेला जाएगा, जबकि सुबह वहां जमकर बारिश हुई। मैदान को कवर से ढक दिया गया था। हालांकि बाद में धूप निकल आई लेकिन उम्मीद है कि मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है।क्रिकेट के मैदान पर भारत-न्‍यूजीलैंड का मुकाबला देखने के लिए स्‍टेडियम पहुंचने का मन बना रहे दर्शक भी शायद यही चाहेंगे।
ऑकलैंड में भारतीय टीम ने जीता था पिछला मुकाबला
न्‍यूजीलैंड के शहर ऑकलैंड में भारतीय मूल के लगभग 50 हजार लोग रहते हैं। यह शहर साल 2015 में एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्‍ड कप की मेजबानी कर चुका है। इस मैदान पर 2005 से अब तक 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से तीन को छोड़कर बाकी 16 में नतीजा सामने आया था। इन 16 में से न्‍यूजीलैंड 6 में कामयाबी मिली थी। भारत ने इस मैदान पर सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला है जिसमें उसने न्‍यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी थी। यह मैच फरवरी, 2019 में खेला गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari