Ind vs NZ 1st Test Day 2: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पिछले दो दिनों में मुश्किल से चार घंटे सोए लेकिन पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के तीन विकेटों के साथ भारत को मुकाबले में रखा यहां तक कि उन्होंने 'जेट-लैग' से निपटने के लिए कड़ी मेहनत की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि टीम के लिए कुछ भी कर सकता हूं।

वेलिंगटन (एएनआई)Ind vs NZ 1st Test Day 2: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन तीन विकेट झटकने के बाद, तेज भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा ने शनिवार को कहा कि उन्होंने मैच खेला क्योंकि टीम प्रबंधन ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं खुश नहीं हूं क्योंकि पिछले दो दिनों में मैं ठीक से सोया नहीं था, मैं आज भी संघर्ष कर रहा था और मैं उस तरह से गेंदबाजी नहीं कर पा रहा था जैसा मैं चाहता था। टीम ने मुझे खेलने के लिए कहा तो मैंने ऐसा किया क्योंकि टीम के लिए कुछ भी कर सकता हूं।'

रात में सिर्फ 40 मिनट सो पाए इशांत

इशांत ने आगे कहा, 'इसका सारा श्रेय एनसीए को जाता है क्योंकि उन्होंने काफी मेहनत की है। मुझे लगा नहीं था कि मैं टेस्ट खेल पाउंगा क्योंकि चोट ही ऐसी थी। मैंने सोचा कि अगर खेल सका तो खेलूंगा वरना क्या कर सकते हैं।' उन्होंने यह भी कहा, 'ऐसा नहीं है कि मैं अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं था। मैं अपने शरीर से खुश नहीं हूं क्योंकि मैं टेस्ट मैच से 72 घंटे पहले न्यूजीलैंड पहुंचा और मुकाबला शुरू होने से पहले तीन घंटे व कल रात केवल 40 मिनट ही सो पाया था। 'जेट-लैग' से निपटने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की।'

India vs New Zealand 1st Test Day 2: टीम इंडिया 165 पर ढेर, न्यूजीलैंड ने बनाई 51 रन की बढ़त

बेंगलुरु में 21 ओवर गेंदबाजी की

इशांत ने कहा, 'यहां आने से पहले, मैंने खुद का टेस्ट किया और मैंने बेंगलुरु में दो दिनों में 21 ओवर गेंदबाजी की। 24 घंटे की यात्रा के बाद, शरीर के परफॉरमेंस को लेकर कोई दिक्कत न हो, इसलिए मैंने मैच से पहले यहां गेंदबाजी की।' दूसरे दिन, जसप्रीत बुमराह कोई भी विकेट नहीं ले पाए। इसको लेकर उनके फैंस निराश थे, यहां तक लोग उनपर सवाल भी खड़े कर दिए। हालांकि, इशांत ने उनका बचाव करते हुए कहा कि लोगों को सिर्फ एक दिन के प्रदर्शन को देखते हुए निर्णय नहीं देना चाहिए। इशांत ने कहा, 'यह एक मजेदार बात है, हमने हमेशा बीस विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जब लोग एक इनिंग में योजना के अनुसार नहीं जाते हैं तो लोग सवाल करना क्यों शुरू कर देते हैं। बुमराह के कौशल पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। वह पूरी मेहनत करते हैं।'

Posted By: Mukul Kumar