India vs New Zealand 1st Test live streaming भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार से शुरु हो रहा है। 21 से 25 फरवरी तक खेला जाने वाला यह टेस्ट वेलिंग्टन में आयोजित होगा। भारत में यह मैच सुबह चार बजे से लाइव टेलिकॉस्ट होगा। आइए जानें कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव।

कानपुर। India vs New Zealand 1st Test live streaming न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की जंग शुक्रवार से शुरु हो रही। पहला मैच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व पार्क में 21-25 फरवरी के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम कीवियों के खिलाफ अब तीसरे फॉर्मेट में आमने-सामने होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी-20 और वनडे सीरीज खेली जा चुकी। जिसमें टी-20 में भारत ने मेजबानों को सफाया किया तो वनडे में भारत को हार मिली थी। अब टेस्ट सीरीज की बारी है, यह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही। इसमें जीत-हार से अंकों में काफी फर्क पड़ सकता है।

सुबह 4 बजे शुरु हो जाएगा मैच

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन में सुबह 4 बजे से खेला जाएगा। हालांकि लोकल समय के मुताबिक यह मुकाबला सुबह 11 बजे शुरु होगा मगर भारत और न्यूजीलैंड के समय में करीब सात घंटे का अंतर है। ऐसे में भारत में सुबह-सुबह लाइव टेलिकॉस्ट होगा।

भारत में इन चैनल्स पर होगा लाइव टेलिकास्ट

भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच स्टार स्पोर्टस चैनल पर दिखाए जाएंगे। Star Sports 1 Hindi SD/HD, Star Sports 3 Hindi SD/HD पर लाइव टेलिकॉस्ट होंगे। इसके अलावा अगर आप फ्री में मैच देखना चाहते हैं तो डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। ये चैनल फ्री टू एयर है।

कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैच को टीवी पर लाइव टेलिकॉस्ट के अलावा फैंस इसे मोबाइल पर भी ऑनलाइन देख सकते हैं। अगर आप घर से बाहर हैं और मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसे हॉटस्टार एप पर ऑनलाइन देख सकते हैंं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टॉल होना जरूरी है।

ये है भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज

न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया की यह आखिरी सीरीज है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 21-25 फरवरी के बीच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व पार्क में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 29 फरवरी से 4 मार्च के बीच क्राइस्टचर्च में होगा। इसी के साथ भारत का कीवी दौरान भी खत्म हो जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari