India vs New Zealand 1st Test न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट टीम इंडिया दो दिन बाद यानी 21 फरवरी से खेलेगी। टी-20 में जीत फिर वनडे में हार के बाद टेस्ट में कौन बाजी मारेगा यह देखना दिलचस्प होगा। वैसे विराट कोहली न्यूजीलैंड में अभी तक कोई टेस्ट जीते नहीं है। ऐसे में उनका भी असली टेस्ट होना बाकी है।

कानपुर। India vs New Zealand 1st Test बतौर कप्तान टेस्ट में हर जगह जीत का झंडा गाड़ चुके विराट कोहली के सामने एक बड़ी चुनौती है। विराट को अगर खुद को एक बेहतर कप्तान साबित करना है तो न्यूजीलैंड को उनके घर पर टेस्ट में मात देनी होगी। हालांकि कोहली पहली बार कीवी जमीं पर बतौर टेस्ट कप्तान मैदान में उतरेंगे, अगर पहले ही मैच में वो जीत हासिल कर लेते हैं तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी। वैसे भी न्यूजीलैंड में कीवियों के खिलाफ आज तक सिर्फ तीन भारतीय कप्तानों को जीत मिल पाई है। इसमें मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर और एमएस धोनी का नाम शामिल है।

नवाब पटौदी ने दिलाई थी पहली बार जीत

भारत को कीवियों के खिलाफ उनके घर पर पहली टेस्ट जीत दिलाने वाले कप्तान मंसूर अली खान पटौदी हैं, जिन्हें नवाब पटौदी भी कहा जाता था। साल 1968 में पटौदी की कप्तानी में भारत पहली बार कीवी दौरे पर गया। भारत को यहां चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी, पहला मैच डुनेडिन में खेला गया जिसमें भारत 5 विकेट से जीता। इसके बाद क्राइस्टचर्च टेस्ट में भारत 6 विकेट से हारा मगर अगले दो मैचों में पटौदी एंड टीम ने वापसी करते हुए तीसरा टेस्ट जहां 8 विकेट से अपने नाम किया वहीं चौथे और आखिरी मुकाबले में 272 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ पटौदी ने 3-1 से सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। बताते चलें भारत के बाहर विदेशी जमीं पर टीम इंडिया की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी।

गावस्कर ने भी बाजी मारी

1968 में कीवी दौरे के बाद टीम इंडिया आठ साल बाद न्यूजीलैंड खेलने गई। तब भारतीय टीम की कमान सुनील गावस्कर के हाथों में थी। गावस्कर सीरीज तो नहीं जिता पाए मगर भारत को एक टेस्ट में जीत जरूर मिली थी। ये मुकाबला 1976 में ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 266 रन बनाए, जवाब में भारत ने 414 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद सेकेंड इनिंग में मेजबान 215 रन पर सिमट गए, फिर भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 71 रन का लक्ष्य मिला जिसे गावस्कर ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया और आठ विकेट से मैच जीता। इसी के साथ सुनील गावस्कर न्यूजीलैंड में टेस्ट जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए।

तीसरा करिश्मा एमएस धोनी ने किया

भारत को न्यूजीलैंड में टेस्ट जितवाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान एमएस धोनी हैं। माही ने साल 2009 में भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई थी। विकेटों के लिहाज से कीवी जमीं पर भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में जीत के हीरो सचिन तेंदुलकर रहे थे जिन्होंने पहली पारी में 160 रन बनाए थे। वैसे 2009 के बाद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके घर पर कुल चार मैच खेले हैं जिसमें एक भी जीत नहीं पाए, हालांकि हार सिर्फ एक बार मिली और बाकी मुकाबले ड्रा रहे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari