India vs New Zealand 1st Test न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली पूरी तरह से फ्लॉप रहे। पहली पारी में विराट 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोडऩे से चूक गए।

कानपुर। India vs New Zealand 1st Test न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे विराट कोहली पहले टेस्ट में भी कुछ खास नहीं कर पाए। कीवियों के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। भारत की तरफ से टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में कोई भी ज्यादा रन नहीं बना पाया। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है। विराट सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ वह एक बड़ा रिकॉर्ड तोडऩ से भी चूक गए।

विराट नहीं तोड़ पाए गांगुली का रिकॉर्ड

विराट अगर इस पारी में 9 रन और बना लेते तो वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़ देते। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट फिलहाल गांगुली से पीछे हैं। भारत के लिए 113 टेस्ट मैच खेलने वाले गांगुली ने कुल 7212 रन बनाए हैं वहीं विराट के इस समय 7204 रन हैं। वेलिंग्टन टेस्ट से पहले विराट के 7202 रन थे, सभी को उम्मीद थी कि पहली पारी में कोहली 11 रन बनाकर दादा को पछाड़ देंगे मगर 2 रन के स्कोर पर काइल जैमीसन ने जैसे ही विराट को पवेलियन भेजा, विराट के साथ-साथ उनके फैंस भी मायूस हो गए। अब अगली पारी में कोहली अगर 9 रन बना लेते हैं तो गांगुली का रिकॉर्ड टूट जाएगा।

वेलिंग्टन में तेज गेंदबाजों ने ढाया कहर

वेलिंग्टन टेस्ट में जिस बात का डर था वही हुआ। इस मैदान में पहली और चौथी पारी में बैटिंग करना कभी भी आसान नहीं रहता। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने जैसे ही टॉस जीता, भारत को बैटिंग का न्यौता दे दिया। विलियमसन ने यह फैसला क्यों लिया, इसका असर थोड़ी देर बाद दिखने लगा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एक-एक करके भारतीय टॉप ऑर्डर बैट्समैन को पवेलियन भेजते गए। भारत की आधी टीम तो 100 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। भारत को इस मुश्किल परिस्थितियों में पहुंचाने का पूरा श्रेय काइल जैमीसन को जाता है। काइल का यह पहला टेस्ट है और अब तक वह पुजारा, कोहली जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari