India vs New Zealand 1st Test न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर विराट सेना के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का अवसर होगा। कोहली अगर वेलिंग्टन टेस्ट जीत जाते हैं तो टीम इंडिया अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगी और पहली बार यह उपलब्धि हासिल करेगी।

कानपुर। India vs New Zealand 1st Test भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से शुरु हो रहा टेस्ट काफी खास है। कोहली एंड टीम को अगर अपना पिछला रिकॉर्ड तोडऩा है तो यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। वेलिंग्टन टेस्ट अगर भारत जीत जाता है तो टेस्ट में टीम इंडिया लगातार आठ मैच जीत जाएगी। भारत का पिछला रिकॉर्ड लगातार सात टेस्ट जीत का है मगर कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया सात टेस्ट जीत की बराबरी कर चुकी है अब इंतजार है तो आठवीं जीत का।

विंडीज के खिलाफ की थी विनिंग स्ट्रीक की शुरुआत

विराट सेना ने टेस्ट में लगातार सात टेस्ट जीत की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल की थी। भारत ने कैरेबियाई टीम को उनके घर पर दो टेस्ट हराए, फिर साउथ अफ्रीका ने भारत में तीन टेस्ट खेले जिसमें तीनों मुकाबले भारत ने जीते। वहीं आखिरी दो टेस्ट मैचों में भारत ने बांग्लादेश को पटखनी दी। इस तरह कोहली ने सात लगातार टेस्ट जीत लिए हैं। अब इंतजार है तो कीवियों के खिलाफ एक और टेस्ट जीत का, इसी के साथ भारत अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ देगा।

सबसे ज्यादा लगातार जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम

टेस्ट क्रिकेट में लगातार मैचों में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। कंगारुओं के नाम लगातार 16 टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड है। यह कारनामा उन्होंने दो बार किया। एक बार स्टीव वॉ की कप्तानी में और फिर रिकी पोंटिंग की अगुआई में। भारत वर्तमान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर बैठा है और वेलिंगटन में जीत कोहली की टीम को शीर्ष स्लॉट पर अपनी पकड़ को और मजबूत बनाने में मदद करेगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari