India vs New Zealand 1st Test Weather Forecast वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जाने वाला टेस्ट मैच हमेशा खास रहता है। चूंकि इस समय न्यूजीलैंड में थोड़ी ठंड पड़ रही है ऐसे में गेंद और बल्ले के बीच इस मैदान में एक रोचक जंग देखने को मिलने वाली है। आइए जानें कैसा रहेगा यहां का मौसम और इसका खेल पर कितना पड़ेगा असर।

कानपुर। India vs New Zealand 1st Test Weather Forecast न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में स्थित बेसिन रिजर्व पार्क देश का सबसे पुराना टेस्ट सेंटर है। यहां कई दशकों से टेस्ट मैच आयोजित हो रहे। इस मैदान की खासियत है कि, मैदान के बाहर बड़े और विशालकाय स्टेडियम नहीं बने है। यह मैदान चारों तरफ से खुला है जिसके चलते यहां मैच खेलने का अलग ही मजा है। शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें जब बेसिन रिजर्व पार्क में उतरेंगी, तो उनका जोश काफी हाई होगा। इस मुकाबले में मजा तो तब आएगा, जब पहली गेंद से शुरुआत होगी।

तेज हवाएं चलती है यहां

बेसिन रिजर्व पार्क चारों तरफ से खुला होने के कारण यहां तेज हवाएं चलती हैं। इसका सीधा फायदा तेज गेंदबाजों को मिलेगा। स्विंग बॉलर इन कंडीशंस का बेहतरीन फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा मैच के दौरान बादल भी छाए रहेंगे जिससे पिच गेंदबाजों की और मददगार बन जाएगी। खेल के दूसरे और तीसरे दिन गेंद स्विंग हो सकती है। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक सीम गेंदबाज हैं, वहीं न्यूजीलैंड टीम में ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है अ्गर इस मुकाबले में बोल्ट ने अपनी लय पकड़ ली तो भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती हैं।

बारिश की कोई संभावना नहीं

एक्यूवेदर के अनुसार, टेस्ट के शुरुआती दिनों में ओवरकास्ट सिचुएशन रहने वाली है। यानी यहां बादल तो छाए रहेंगे मगर बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री रहने वाला है।

न्यूजीलैंड टेस्ट स्कॉड

केन विलियमसन (C), रॉस टेलर, बीजे वाटलिंग, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर।

भारत टेस्ट स्कॉड

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (कीपर), ऋषभ पंत (कीपर), जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari