India vs New Zealand 2nd ODI ऑकलैंड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करके 273 रन बनाए। इस मैदान का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो 20 सालों में न्यूजीलैंड ने यहां जब-जब 300 से कम स्कोर बनाया तो ज्यादातर हार मिली है। इस बीच सिर्फ दो मुकाबले ऐसे हैं जो जीत पाए।

कानपुर। India vs New Zealand 2nd ODI भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 273 रन बनाए। इतने रन कीवियों को जीत दिलाने में काफी हैं या नहीं, यह तो वक्त बताएगा। मगर ऑकलैंड के ईडन पार्क का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो न्यूजीलैंड के कप्तान को थोड़ी निराशा हो सकती है। ईडन पार्क में कीवियों ने इस सदी में पहले खेलते हुए जब-जब 300 प्लस स्कोर बनाए तब जीत ही मिली है। हालांकि 300 से नीचे स्कोर में ज्यादातर मैच तो हारे हैं। ऐसे में भारत के पास एक बेहतरीन मौका है वह ऑकलैंड वनडे जीतकर सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

पिछले 20 सालों का देखें रिकाॅर्ड

साल 2000 से लेकर अब तक ऑकलैंड में न्यूजीलैंड ने कुल 20 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 13 बार टीम को हार मिली है। ये शिकस्त कीवियों को तब मिली जब उन्होंने पहले खेलते हुए 300 से कम स्कोर बनाया है। हालांकि दो अवसर ऐसे थे जब न्यूजीलैंड ने कम स्कोर डिफेंड किया था। इसमें एक मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2004 में खेला गया था जिसमें 193 रन बनाने के बावजूद न्यूजीलैंड 2 रन से जीत गया, हालांकि ये जीत डकवर्थ लुईस नियम के तहत मिली थी। वहीं दूसरी बार न्यूजीलैंड ने 286 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 रन से मैच जीता था।

भारत के पास वापसी का मौका

टीम इंडिया को ऑकलैंड वनडे में जीत के लिए 274 रन का लक्ष्य मिला है। ऑकलैंड का मैदान काफी छोटा है ऐसे में यह टारगेट टीम इंडिया के लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए। वैसे भी भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है। भारतीय गेंदबाजों ने अपना काम तो पूरा कर दिया और बारी बल्लेबाजों की है। भारतीय बल्लेबाज अगर टारगेट अचीव कर लेते हैं तो भारत की मौजूदा सीरीज में वापसी हो जाएगी।

चहल की शानदार गेंदबाजी

न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोकने का पूरा श्रेय युजवेंद्र चहल को जाता है। भारतीय स्पिन गेंदबाज चहल ने तीन विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। एक वक्त लग रहा था मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोलस की जोड़ी बड़ा स्कोर खड़ा करेगी। मगर बीच के ओवरों में चहल की फिरकी में कीवी बल्लेबाज ऐसे फंसे कि, किसी तरह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari