India vs New Zealand 2nd ODI भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे शनिवार को ऑकलैंड के ईडेन पार्क में खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का एकदिवसीय रिकाॅर्ड कुछ खास नहीं है। भारत को यहां आखिरी जीत जब मिली थी जब मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली 15 साल के थे।

कानपुर। India vs New Zealand 2nd ODI इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 फरवरी को ऑकलैंड के ईडेन पार्क में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 0-1 से पीछे है, ऐसे में विराट कोहली की नजर दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में बराबर आने पर होगी। हालांकि भारतीय टीम के लिए यह आसान नहीं रहने वाला क्योंकि टीम इंडिया का ऑकलैंड में वनडे रिकाॅर्ड देखें तो काफी मायूसी हाथ लगेगी। यह न्यूजीलैंड का वो मैदान है जहां भारत को एकदिवसीय मैच जीते लंबा वक्त बीत गया। विराट को अगर यहां जीत हासिल करनी है तो इतिहास बदलना होगा।

भारत ने खेला था इस मैदान का उद्घाटन मैच

न्यूजीलैंड के ईडन पार्क का वनडे इतिहास काफी पुराना है। इस मैदान पर पहला एकदिवसीय मैच साल 1976 में खेला गया था और सबसे रोचक बात ये है कि यह मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ही हुआ था जिसमें मेजबान कीवियों ने 80 रन से जीत हासिल की थी। हालांकि पांच साल लंबे ब्रेक के बाद भारत ने दूसरा वनडे मैच भी यहीं खेला था, मगर तब भी भारत को जीत नहीं मिल पाई।

कुल 8 मैच खेले हैं यहां

टीम इंडिया ने ऑकलैंड के ईडेन पार्क में आज तक कुल 8 वनडे खेले हैं, जिसमें भारत को सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली वहीं 4 मैच हार गए। जबकि एक मैच टाई रहा था। पहला मैच भारत ने 1976 में एस वेंकटराघवन की कप्तानी में खेला था जिसमें हार मिली। इसके बाद 1981 में सुनील गावस्कर की अगुआई में टीम इंडिया को 78 रन से मैच गंवाना पड़ा। भारत को यहां पहली जीत 1994 में अजहर की कप्तानी में मिली जब भारत ने 7 विकेट से मैच जीता। इसके बाद 1999 में फिर से अजहर ने भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई। इसके बाद 2002 और 2009 में भारत एक बार फिर से हारा।

2003 से नहीं जीते कोई मैच

भारत को ऑकलैंड में आखिरी वनडे जीत 2003 में मिली थी। उस वक्त मौजूदा कप्तान विराट कोहली सिर्फ 15 साल के थे। तब भारतीय टीम की कमान सौरव गांगुली के हाथों में हुआ करती थी। दादा ने वो मुकाबला एक विकेट से अपने नाम किया था। दरअसल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे जवाब में टीम इंडिया ने भी 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत को एक विकेट से जीत मिल गई। यह ईडन पार्क में भारत की आखिरी वनडे जीत थी। उसके बाद टीम इंडिया ने दो मैच खेले जिसमें एक में हार और एक टाई रहा।

पांच साल पहले यहां खेला था आखिरी मैच

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड के ईडेन पार्क में आखिरी भिड़ंत 2014 में हुई थी। तब भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। यह काफी रोमांचक मैच था जिसमें दोनों टीमों ने बराबर रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 314 रन बनाए थे जवाब में भारत ने 9 विकेट खोकर इतने ही रन बनाए। इसके बाद मैच टाई हो गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari