India vs New Zealand 2nd ODI न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने ऑकलैंड वनडे में एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। साउदी ने इस मैच में विराट कोहली का शिकार किया। इसी के साथ साउदी इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

कानपुर। India vs New Zealand 2nd ODI भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड वनडे में कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने इतिहास रच दिया। साउदी ने इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली को 15 रन पर चलता किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज साउदी ने कोहली को बोल्ड किया। चेज मास्टर के नाम से मशहूर विराट कीवी गेंदबाज की गेंद को समझ नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। इसी के साथ साउदी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। क्रिकेट के तीनों फाॅर्मेट में मिलाकर साउदी ने विराट को कुल 9 बार आउट किया है।

एंडरसन और स्वान को छोड़ा पीछे

ऑकलैंड वनडे में विराट को वापस डग आउट में भेजकर टिम साउदी ने इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन का रिकाॅर्ड तोड़ा। अभी तक विराट को अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज एंडरसन थे। एंडरसन इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे। एंडरसन और ग्रीम स्वाॅन ने 8-8 बार विराट को पवेलियन भेजा था मगर टिम साउदी ने 9वीं बार विराट का शिकार कर एंडरसन का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। बताते चलें विराट को मोर्ने मोर्कल, नाॅथन लायन, एंडम जाॅम्पा और रवि रामपाॅल ने भी 7-7 बार आउट किया है।

वनडे में किसने किया सबसे ज्यादा शिकार

एकदिवसीय क्रिकेट में विराट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो यहां भी साउदी टाॅप पर हैं। हालांकि यहां वह अकेले नहीं बल्कि संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है। साउदी के अलावा विंडीज गेंदबाज रामपाॅल ने भी विराट को 6-6 बार वनडे में आउट किया। इसके अलावा श्रीलंका के थिसारा परेरा और ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा ने 5-5 बार विराट को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं जेसन होल्डर, सूरज रणदीव, जाॅय रिचर्डसन और ग्रीम स्वाॅन ने 4-4 बार विराट को वनडे में आउट किया।

विराट भी नहीं जिता पाए भारत को मैच

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में विराट कोहली भी भारत को जीत नहीं दिला सके। भारतीय फैंस को कोहली से काफी उम्मीदें थी मगर वह 15 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि श्रेयस अय्यर ने थोड़ा बहुत संघर्ष किया और अर्धशतक लगाया मगर वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। इसी के साथ कीवियों ने ऑकलैंड वनडे जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari