India vs New Zealand 2nd ODI Weather भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे शनिवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। भारत के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। आइए जानें मैच वाले दिन ऑकलैंड का कैसा रहेगा मौसम। कहीं भारत की सीरीज जीत पर फिर न जाए पानी।


कानपुर। India vs New Zealand 2nd ODI Weather ऑकलैंड में शनिवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे खेला जाएगा। मेजबान कीवी सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे हैं। ऐसे में उनके पास सीरीज कब्जा करने के दो अवसर है। न्यूजीलैंड अब बाकी दो मैचों में कोई भी एक मैच जीत ले तो श्रंखला अपने नाम कर लेंगे। मगर भारत को वापसी के लिए अब दोनों मैच जीतने होंगे। इसके लिए विराट सेना को अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के अलावा मौसम के मेहरबान रहने की प्रार्थना करनी होगी। 8 फरवरी को कैसा होगा ऑकलैंड का मौसम
आठ फरवरी को जब भारत और न्यूजीलैंड के कप्तान टाॅस के लिए आएंगे तो वह चाहेंगे कि एक रोमांचक मुकाबला हो। बस इसमें बारिश का खलल न पड़े। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को ऑकलैंड का मौसम बेहतर नहीं रहेगा। दिन में बादल छाए रहेंगे साथ ही थोड़ी बहुत बारिश की भी उम्मीद है। मगर जैसे-जैसे समय गुजरेगा, मौसम का मिजाज बदलता जाएगा। शाम को बारिश तो नहीं मगर बादल जरूर मंडराएंगे। भारत बनाम न्यूजीलैंड ऑकलैंड वनडे मैच में पूरे ओवर खेले जाने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला सुबह 7:30 बजे शुरु होगा।इस मैदान पर भारत का 9वां मुकाबला


ऑकलैंड में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 9वां मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने यहां आठ मैच खेले हैं जिसमें चार मैचों में हार मिली तो तीन में जीत, वहीं एक मुकाबला टाई रहा था। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनमयंक अग्रवाल, पृथ्वी शाॅ, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी/शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनमार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, टाॅम ब्लेंडल, राॅस टेलर, टाॅम लेथम, काॅलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, काइल जेमिसन, स्काॅट कुग्लीन, टिम साउदी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari