भारत के नए मैच विनर खिलाड़ी बन चुके श्रेयस अय्यर ने अपनी सफलता का श्रेय कप्तान विराट कोहली का दिया है। अय्यर का कहना है कि उन्होंने अपने कप्तान से ही चेज करने की कला सीखी।


ऑकलैंड (पीटीआई)। भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज में बार-बार भारत को मैच जिता रहे श्रेयस अय्यर ने बताया कि उनके अंदर ये कला कहां से आई। अय्यर अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय कप्तान विराट कोहली को देते हैं। सफेद गेंद के खेल में विराट से बड़ा चेज मास्टर कोई नहीं है। यही वजह है कि अब युवा भारतीय खिलाड़ी भी कोहली के पद चिन्हों पर ही चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों में मैच विनिंग पारी खेलने वाले अय्यर कहते हैं, 'मेरा व्यक्तिगत मानना है कि चेज करते समय आपको पता होता है कि कितने रन बनाने हैं किस रन रेट से बनाने हैं। विराट कोहली इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं वह जिस तरह से पारी को आगे बढ़ाते हैं। मैं उनसे काफी कुछ सीखता हूं, वह जिस तरह से खेल का खत्म करते हैं वह काबिलेतारीफ है।'रोहित से भी काफी कुछ सीखा
अय्यर ने पांच मैचों की श्रृंखला में भारत को 2-0 की बढ़त दिलाने के बाद मीडियाकर्मियों को बताया कि वह वह अपने सीनियर मुंबई टीम के साथी रोहित शर्मा से भी बहुत कुछ सीखते हैं, जो लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाजी अटैक को तहस-नहस कर सकते हैं। अय्यर ने कहा, 'मैं रोहित शर्मा से भी काफी कुछ सीखता हूं। वह एक शानदार बल्लेबाज हैं। टीम में जब इस तरह के खिलाड़ी होते हैं तो युवाओं को काफी कुछ सीखने को मिल जाता है। इन्हें देखने के बाद मेरी कोशिश रहती है कि मैं भी जब बल्लेबाजी करने मैदान में जाउं तो वैसा ही करूं।'कैसे लगा पाते हैं छक्के25 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बड़े छक्के लगाने के लिए भी जाने जाते हैं। मगर इस खिलाड़ी का मानना है कि बड़ी हिट्स के अलावा स्ट्राइक रोटेट करना भी एक कला है। इस पर अय्यर कहते हैं, 'मैच के दौरान आपको हर तरह के शाॅट खेलने पड़ते हैं, इसमें एक-दो रन भी शामिल हैं। अगर आप चाहते हैं कि बड़े-बड़े छक्के लगाएं तो इसके लिए पहले आपको खुद को सेट करना होता है। यही मैं भी करता हूं।' भारत के लिए 34 मैच खेल चुके अय्यर को पता है कि क्रीज पर कैसे टिके रहना है और फिर रन गति को कैसे बढ़ाना है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari