India vs New Zealand 2nd T20I Pitch Report भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 रविवार को ऑकलैंड में खेलेगी। पहला मैच भी भारत ने यहीं खेला था जिसमें कोहली एंड टीम को जीत मिली। वैसे अापको बता दें ऑकलैंड न्यूजीलैंड का इकलौता मैदान है जहां आज तक टी-20 में नहीं हारा है भारत।


कानपुर। India vs New Zealand 2nd T20I Pitch Report न्यूजीलैंड के ऑकलैंड का ईडन पार्क टीम इंडिया के लिए काफी लकी है। कीवी धरती पर यह इकलौता मैदान है जहां क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में टीम इंडिया को कभी हार नहीं मिली। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच यहीं खेला गया जिसमें भारत को छह विकेट से जीत मिली। अब रविवार को दूसरा मैच भी इसी मैदान पर आयोजित होगा, ऐसे में भारतीय कप्तान एक बार फिर अपने लकी फैक्टर का फायदा उठाते हुए जीत की उम्मीद कर रहे होंगे। हालांकि यह इतना आसान नहीं रहने वाला क्योंकि कीवी कप्तान केन विलियमसन अपने घर पर कभी भी वापसी कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के चार मैदानों में खेला है मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में अब तक कुल चार मैदानों में टी-20 मैच खेला है। इसमें क्राइस्टचर्च, वेलिंग्टन, ऑकलैंड और हैमिल्टन का मैदान शामिल है। इन चार मैदानों में मिलाकर कुल छह टी-20 मैच भारत ने कीवी जमीं पर खेले। इसमें दो में इंडिया को जीत मिली जबकि चार मैच हार गए। ये चार मैच भारत ने क्राइस्टचर्च में एक, वेलिंग्टन में दो और हैमिल्टन में एक मैच हारा है।


ऑकलैंड में अभी तक हैं अजेय

ऑकलैंड न्यूजीलैंड का इकलौता मैदान है जहां भारत का टी-20 में अजेय रिकाॅर्ड है। भारत को यहां दो बार जीत मिली। पहली जीत 2019 में रोहित शर्मा की कप्तानी में आई थी और दूसरी जीत एक दिन पहले कोहली की अगुआई में मिली। इन दोनों जीत का एक्स फैक्टर एक जैसा है। दोनों बार भारत ने चेज करते हुए जीत हासिल की। रोहित की कप्तानी में भारत ने पिछले साल 159 रन का लक्ष्य चेज किया था, जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर पा लिया। वहीं मौजूदा सीरीज में विराट सेना ने 200 प्लस स्कोर चेज कर छह विकेट से जीत दर्ज की।आगे रहना होगा सतर्कऑकलैंड का अजेय रिकाॅर्ड देखकर कोहली एंड टीम खुश भले हो रही लेकिन भारत को मौजूदा सीरीज के आगे के दो मुकाबले क्रमशः हैमिल्टन और वेलिंग्टन में खेलने हैं जहां जीत का खाता तक नहीं खुला। भारत सीरीज का तीसरा मैच 29 जनवरी को हैमिल्टन में खेलेगी वहीं चौथा मुकाबला वेलिंग्टन में 31 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari