India vs New Zealand 2nd T20I टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी-20 में इस समय जबरदस्त फाॅर्म में है। इस बात का सबूत हैं उनके आंकड़े। टी-20 इंटरनेशनल में पिछले 12 महीनों के रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शामिल टाॅप 10 टीमों के खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा छक्के विराट कोहली के नाम हैं।


कानपुर। India vs New Zealand 2nd T20I न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को टीम इंडिया जब दूसरा टी-20 खेलने ऑकलैंड के ईडन पार्क में उतरेगी, तो सभी की नजर विराट कोहली पर होगी। विराट की कप्तानी में भारत ने कीवियों को उनके घर पर पहले मैच में करारी शिकस्त दी है। भारत की इस जीत के हीरो श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भले रहे मगर कप्तान कोहली ने भी 45 रन की उपयोगी पारी खेली थी जिसमें एक छक्का भी शामिल था। विराट ने पिछले एक साल में टी-20 क्रिकेट में जो बदलाव किया है, वह देखने लायक है। आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट पिछले 12 महीनों में टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।विराट बने हैं सिक्सर किंग


विराट के नाम साल 2019 से अब तक टी-20 में कुल 27 छक्के दर्ज हैं। आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शामिल टाॅप 10 टीमों में किसी भी टीम के खिलाड़ी ने विराट के बराबर या उससे ज्यादा छक्के नहीं लगाए। इस दौरान विराट ने 14 मैच खेले जिसमें 70.87 की औसत से 567 रन बनाए। इसमें पांच अर्धशतक भी शामिल है। लिस्ट में दूसरा नाम अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई का है जिन्होंने 24 सिक्स अपने नाम किए। वहीं तीसरा और चौथा नाम कीरोन पोलार्ड और रोहित शर्मा का है, जिन्होंने क्रमशः 24 और 23 छक्के लगाए। वैसे ओवरऑल लिस्ट पर नजर डालें तो 39 छक्कों के साथ आयरलैंड के केविन ओ ब्राॅयन टाॅप पर हैं। मगर आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शामिल टीमों के हिसाब से विराट सबसे आगे हैं।न्यूजीलैंड के खिलाफ हाईएस्ट टी-20 स्कोररसिक्सर किंग के अलावा विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कीवियों के खिलाफ पहले टी-20 में 45 रन की पारी खेलने के बाद विराट के नाम कुल 241 रन दर्ज हो गए हैं। इससे पहले यह रिकाॅर्ड एमएस धोनी के नाम था। माही ने कीवियों के अगेंस्ट 11 मैच खेलकर 223 रन बनाए थे।धोनी का रिकाॅर्ड तोड़ने पर नजर

रिकाॅर्ड के बादशाह बनते जा रहे विराट कोहली जब रविवार को दूसरा टी-20 खेलने ऑकलैंड में उतरेंगे तो उनके पास एमएस धोनी का एक बड़ा रिकाॅर्ड तोड़ने का मौका होगा। विराट अगर इस मैच में अगर 36 रन बना लेते हैं तो बतौर कप्तान टी-20 में हाईएस्ट स्कोरर की लिस्ट में माही से आगे निकल जाएंगे। विराट इस समय टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है। विराट के नाम फिलहाल बतौर कप्तान 1077 टी-20 रन दर्ज हैं। हालांकि नंबर वन बनने के लिए उन्हें फाॅफ डु प्लेसिस का 1273 रनों का रिकाॅर्ड तोड़ना होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari