India vs New Zealand 2nd T20I भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 रविवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। इस मैच में मैदान में उतरते ही रोहित और विराट के बीच फिर से वो जंग शुरु हो जाएगी जो काफी समय से चली आ रही।


कानपुर। India vs New Zealand 2nd T20I टीम इंडिया की दो मजबूत कड़ी बन चुके कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा से न्यूजीलैंड में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। यह दोनों भारत के टाॅप 2 बल्लेबाजों में शामिल है। खासतौर से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में शुरुआती दो स्थान पर विराट और रोहित का ही नाम है। बस फर्क इतना पड़ता है कि, कभी कोहली साथी खिलाड़ी से आगे निकल जाते हैं तो कभी हिटमैन छलांग लगा देते है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में विराट-रोहित के बीच आगे निकलने की रेस लग रहेगी।फिलहाल कोहली हैं टाॅप पर


मौजूदा वक्त में टी-20 में हाईएस्ट रन स्कोरर विराट कोहली ही हैं। कोहली के नाम 79 मैचों में 2734 रन दर्ज हैं। वहीं लिस्ट में दूसरा नाम हिटमैन रोहित शर्मा का है। भारतीय ओपनर अपने कप्तान से मात्र 94 रन दूर है। रोहित के टी-20 मैचों में 2640 रन दर्ज हैं। अब ये 94 रन का फासला रोहित कितनी जल्दी पूरा करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। वैसे भी रोहित को न्यूजीलैंड में क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में खेलने का अनुभव है जबकि विराट न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 खेल रहे हैं।

अर्धशतक लगाने में विराट नंबर 1टी-20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक फिलहाल विराट कोहली के नाम हैं और रोहित को उनका यह रिकाॅर्ड तोड़ने में थोड़ा वक्त लग सकता है।विराट फिलहाल 24 हाॅफसेंचुरी के साथ नंबर वन पर हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम रोहित शर्मा का है मगर उनके खाते में अभी 19 हाॅफसेंचुरी है। अगर रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में सभी मैचों में अर्धशतक लगाए तभी विराट के बराबर आ सकते हैं। हालांकि इसमें अगर एक में भी कोहली ने हाॅफसेंचुरी जड़ दी तो वह फिर से नंबर वन बन जाएंगे।सेंचुरी के मामले में रोहित हैं हिटक्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। रोहित के नाम चार टी-20 शतक है। दुनिया का कोई भी बल्लेबाज रोहित के आसपास तक नहीं पहुंचा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट ने टी-20 में आज तक कोई सेंचुरी नहीं लगाई है। विराट का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 94 रन है जो उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।औसत में है काफी अंतर

रोहित और विराट के टी-20 रनों के बीच फासला ज्यादा न हो मगर औसत के मामले में विराट काफी आगे हैं। विराट का टी-20 औसत 52.72 का है जबकि रोहित 31.80 की औसत से रन बना रहे हैं। यही नहीं कोहली ने अभी तक सिर्फ 79 मैच खेले हैं जबकि रोहित ने 105 मुकाबले खेले हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari