India vs New Zealand 2nd Test Day 3 LIVE भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया दूसरा टेस्ट न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत लिया। कीवियों ने मैच के तीसरे दिन ही जीत हासिल कर ली। इसी के साथ भारत ने 0-2 से सीरीज भी गंवा दी।

कानपुर। India vs New Zealand 2nd Test Day 3 LIVE भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन था। भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य दिया था जिसे मेजबानों ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट 7 विकेट से जीतकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। विराट सेना इस सीरीज का एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई।

भारत की दूसरी पारी 124 रन पर सिमटी

तीसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी। दूसरे दिन के खेल के अंत तक हुनमा विहारी और रिषभ पंत नाबाद लौटे थे। मगर तीसरे दिन जब खेल फिर शुरु हुआ तो कीवी गेंदबाजों के आगे किसी की न चली। विहारी कुछ देर बाद ही पवेलियन लौट गए। विहारी का शिकार टिम साउदी ने किया। इसके कुछ देर बार पंत 4 रन बनाकर चलते बने। हालांकि रवींद्र जडेजा ने नाबाद 16 रन बनाए मगर उनका साथ किसी ने नहीं दिया। दूसरी ओर लगातार विकेट गिरते गए। अंत में मोहम्मद शमी 5 रन और जसप्ररीत बुमराह 4 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ भारत की दूसरी पारी 124 रन पर सिमट गई। भारत ने न्यूजीलैंड को आखिरी पारी में जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य दिया था।

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 235 रन
टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा। भारत ने न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन पर समेट दी थी। न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग में आए टॉम लेथम और टॉम ब्लेंडल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई। मगर 66 रन के स्कोर पर उमेश ने जैसे ही ब्लेंडल का विकेट निकाला। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर कीवियों के विकेट गिरते गए। कप्तान केन विलियमसन कुछ खास नहीं कर पाए और 3 रन के निजी स्कोर पर बुमराह का शिकार बने। इसके बाद 15 रन पर रॉस टेलर को जडेजा ने आउट करवाया। वहीं हेनरी निकोलस 14 और बीजे वॉल्टिंग बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। हालांकि आखिर में कॉलिन डी ग्रैंडहोम 26 और काइल जैमीसन 49 ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। मगर शमी ने जैमीसन को आउट कर कीवी टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए वहीं बुमराह ने 3, जडेजा ने 2 और उमेश को एक विकेट मिला।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari