India vs New Zealand 2nd Test भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया दूसरा टेस्ट भारत 7 विकेट से हार गया। इस हार के साथ ही कप्तान विराट कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। विराट अब घर के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

कानपुर। India vs New Zealand 2nd Test न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेला गया दूसरा टेस्ट तीसरे दिन ही खत्म हो गया। भारत ने चौथी पारी में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य दिया था जिसे मेजबानों ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के सात विकेट से मैच जीतते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। विराट अब भारत के बाहर विदेशी जमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। विराट के आगे सिर्फ एमएस धोनी हैं।

विराट की यह 11वीं टेस्ट हार

घर के बाहर विराट कोहली की टेस्ट में यह 11वीं हार है। भारत के बाहर टेस्ट हारने वाले कप्तानों में विराट अब दूसरे पायदान पर आ गए। इस मैच से पहले कोहली नवाब पटौदी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर थे। इन तीनों ने 10-10 टेस्ट मैच हारे हैं मगर क्राइस्टचर्च में मिली शिकस्त ने विराट को एक पायदान और ऊपर चढ़ गए। क्राइस्टचर्च टेस्ट हारते ही कोहली के खाते में 11 टेस्ट हार दर्ज हो गईं।

बस धोनी से हैं पीछे

विराट कोहली के लिए क्राइस्टचर्च टेस्ट में करो या मरो वाली स्थिति थी। विराट के सामने सीरीज बचाने की चुनौती थी जिसमें वह सफल नहीं हो पाए और तो और एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवा लिया। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 2014 से लेकर अब तक भारत के बाहर विराट को कुल 11 टेस्ट मैचों में हार मिली है। उनसे आगे सिर्फ एमएस धोनी हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले धोनी को घर के बाहर 15 टेस्ट मैचों में हार मिली है। अब विराट हारने वाले भारतीय कप्तानों में बस धोनी से पीछे हैं।

टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरी शिकस्त

पिछले साल से अब तक टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को यह लगातार दूसरी टेस्ट हार मिली है। पहली बार टीम इंडिया वेलिंग्टन में हारी थी। इससे पहले कोहली की अगुआई में भारत लगातार सात टेस्ट जीता था। मगर टीम इंडिया के इस विजयरथ पर अब ब्रेक लग गया। न्यूजीलैंड ने विराट सेना को दोनों टेस्ट मैचों में पटखनी देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari