India vs New Zealand 2nd Test न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट हारते ही विराट कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस न्यूजीलैंड दौरे पर बतौर कप्तान विराट को एक भी टेस्ट में जीत नहीं मिली। इसी के साथ कोहली भारत के उन पांच कप्तानों की लिस्ट में शुमार हो गए जो कीवी जमीं पर कभी नहीं जीते कोई टेस्ट।

कानपुर। India vs New Zealand 2nd Test टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। सोमवार को क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जैसे ही भारत को 7 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ विराट कोहली की कप्तानी पर एक धब्बा लग गया। विराट अब भारत के उन पांच कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए जो न्यूजीलैंड में कभी टेस्ट नहीं जीत पाए। विराट के पास एक शानदार मौका था, मगर इस कीवी दौरे पर भारत को पहले टेस्ट में जहां 10 विकेट से हार मिली थी वहीं दूसरे टेस्ट में विराट सेना को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ विराट का न्यूजीलैंड में टेस्ट जीतने का सपना भी टूट गया।

विराट का यह पहला दौरा था

बतौर कप्तान विराट कोहली ने पहली बार न्यूजीलैंड में टीम इंडिया की कप्तान संभाली। हालांकि टेस्ट में कप्तान रहते हुए कोहली का अब तक का रिकॉर्ड शानदार था। पिछले साल विराट ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया, मगर न्यूजीलैंड में कीवियों को वो मात नहीं दे पाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर पर खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का पूरी तरह से सफाया हो गया। इस सीरीज में विराट का न तो बल्ला चला, न ही कप्तानी। विराट अब भारत के उन पांच कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्हें न्यूजीलैंड में एक भी टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली है।

ये हैं न्यूजीलैंड में टेस्ट नहीं जीतने वाले 5 भारतीय कप्तान -

विराट कोहली

इस लिस्ट में ताजा नाम विराट कोहली का जुड़ा है। विराट ने यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली। ऐसे में इन दोनों मैचों का महत्व काफी था। विराट को न सिर्फ हार मिली बल्कि भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप में अंक भी गंवा दिए। प्रत्येक टेस्ट जीत पर भारत को 60 अंक मिलने थे मगर कोहली ने यह मौका गंवा दिया।

वीरेंद्र सहवाग

न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके घर पर टेस्ट नहीं जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग का भी नाम शामिल है। भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज रहे सहवाग को कप्तानी का ज्यादा अनुभव तो नहीं था मगर साल 2009 में नेपियर टेस्ट में सहवाग ने एक बार टीम इंडिया की कमान संभाली थी। हालांकि वीरू मैच तो नहीं जीत पाए मगर ड्रा जरूर करवा दिया था।

सौरव गांगुली

भारत के बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे सौरव गांगुली का रिकॉर्ड भी न्यूजीलैंड के घर पर बेहतर नहीं है। कोहली की तरह गांगुली ने भी कीवियों के खिलाफ उनकी जमीं पर दो टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी और दोनों बार करारी हार मिली। 2002 की बात है, टीम इंडिया कीवी दौरे पर थी और पहला टेस्ट वेलिंग्टन में खेला गया जिसमें भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दूसरा मुकाबला हैमिल्टन में खेला गया जिसमें भारत चार विकेट से हारा।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा 6 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान हैं मगर अजहर इनमें एक भी टेस्ट नहीं जीत पाए। अजहर ने 1990 से लेकर 1999 के बीच कीवियों के खिलाफ उनके घर पर छह टेस्ट खेले मगर एक में भी जीत नसीब नहीं हुई।

बिशन सिंह बेदी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी भी न्यूजीलैंड में कभी टेस्ट नहीं जीत पाए। बेदी ने भारत के लिए कीवी जमीं पर 1976 में दो टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी जिसमें एक में भी जीत नहीं मिली।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari