India vs New Zealand 2nd Test टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पूरी तरह से फिट हैं और वह क्राइस्टचर्च टेस्ट भी खेलेंगे। इस बात की जानकारी भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने दी।

क्राइस्टचर्च (पीटीआई)। India vs New Zealand 2nd Test भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है, युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पैर की चोट से उबर गए हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं। शॉ अपने बाएं पैर में सूजन के कारण गुरुवार को प्रैक्टिस नहीं कर पाए थे। जिसके चलते दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई। लेकिन भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि शॉ शुक्रवार को शास्त्री की निगरानी में नेट्स में वापस आ गए और उन्होंने कप्तान विराट कोहली से कुछ बहुमूल्य टिप्स लिए।

पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे पृथ्वी शॉ

शास्त्री ने सलामी बल्लेबाज की फिटनेस पर चल रही असमंजस की स्थिति को साफ कर दिया है। कोच के मुताबिक, शॉ पूरी तरह फिट हैं और क्राइस्टचर्च टेस्ट में खेल सकते हैं। बता दें पृथ्वी का वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन रहा था। वह दोनों पारियों में सस्ते में आउट हुए। टिम साउदी ने उन्हें पहली पारी में 16 रन पर चलता किया था वहीं सेकेंड इनिंग में ट्रेंट बोल्ट ने 14 रन पर शॉ क पारी का अंत किया था।

टीम में हो सकता है बदलाव

पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। चूंकि क्राइस्टचर्च की पिच तेज उछाल और स्विंग में मदद करेगी। ऐसे में विराट मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के साथ मैदान में उतरेंगे। हो सकता है टीम में उमेश यादव को जगह मिल जाए। इसके अलावा मध्यक्रम में बल्लेबाज को लेकर कुछ चेंज किए जा सकते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari