India vs New Zealand 2nd Test टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में अगर किसी गेंदबाज ने सबसे ज्यादा आउट किया है तो वो हैं टिम साउदी। न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में विराट को जैसे ही पवेलियन भेजा। उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

कानपुर। India vs New Zealand 2nd Test भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला फिर खामोश रहा। भारत के दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कोहली तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए और क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सके। कोहली ने अभी 3 रन ही बनाए थे कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसी के साथ साउदी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को 10 बार आउट करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। इससे पहले भारत के खिलाफ वनडे में साउदी ने कोहली को 9वीं बार आउट किया था मगर अब क्राइस्टचर्च टेस्ट में इस कीवी पेसर ने विराट के डिसिमिसिल का आंकड़ा 10 तक पहुंचा दिया।

कोहली के काम नहीं आया डीआरएस

टिम साउदी के एलबीडब्ल्यू आउट की अपील करने के बाद अंपायर ने तुरंत उंगली खड़ी कर दी। हालांकि विराट इस फैसले से संतुष्ट नहीं दिखे थे और उन्होंने डीआरएस ले लिया। रिप्ले में साफ पता चला कि विराट का पैर स्टंप के सामने थे। इसी के साथ डीआरएस के साथ-साथ कोहली ने अपना विकेट भी गंवा दिया। आपको बता दें साल 2016 से लेकर अब तक कोहली ने 14 बार डीआरएस का इस्तेमाल किया जिसमें सिर्फ दो बार ही वो सफल हुए हैं।

किस गेंदबाज ने विराट को कितनी बार किया आउट

साउदी से पहले विराट को अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज एंडरसन थे। एंडरसन इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे। एंडरसन और ग्रीम स्वॉन ने 8-8 बार विराट को पवेलियन भेजा था मगर टिम साउदी ने 10वीं बार विराट का शिकार कर एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बताते चलें विराट को मोर्ने मोर्कल, नॉथन लायन, एंडम जॉम्पा और रवि रामपॉल ने भी 7-7 बार आउट किया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari