India vs New Zealand 2nd Test भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शनिवार से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। भारत पहला टेस्ट हार चुकी है अब अगर ये मुकाबला भी कप्तान कोहली के हाथों से निकल गया। तो विराट कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

कानपुर। India vs New Zealand 2nd Test शनिवार से विराट सेना दूसरा टेस्ट खेलने क्राइस्टचर्च के हेग्ली ओवल मैदान में उतरेगी। यह मुकाबला भारत के लिए जीतना काफी जरूरी है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत एक मैच पहले ही हार चुका है, अब अगर ये मैच भी विराट हार जाते हैं तो उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। विराट अभी घर के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले कप्तानों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। विराट अभी तक कुल 10 टेस्ट हार चुके हैं। विराट के साथ-साथ नवाब पटौदी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली भी घर के बाहर 10-10 टेस्ट हारे थे। ऐसे में ये सभी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है, अब अगर विराट क्राइस्टचर्च टेस्ट हार जाते हैं तो कोहली के खाते में 11 टेस्ट हार दर्ज हो जाएंगी।

बस धोनी से रह जाएंगे पीछे

विराट कोहली के लिए क्राइस्टचर्च टेस्ट में करो या मरो वाली स्थिति है। विराट के सामने सीरीज बचाने की चुनौती है, साथ ही वह चाहेंगे कि शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज न हो। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 2014 से लेकर अब तक भारत के बाहर विराट को कुल 10 टेस्ट मैचों में हार मिली है। उनसे आगे सिर्फ एमएस धोनी हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले धोनी को घर के बाहर 15 टेस्ट मैचों में हार मिली है। वहीं विराट को एक हार, उन्हें भारत के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाला दूसरा भारतीय कप्तान बना देगी।

टेस्ट चैंपियनशिप में पहली शिकस्त

पिछले साल से अब तक टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को पहली बार वेलिंग्टन में हार मिली थी। इससे पहले कोहली की अगुआई में भारत लगातार सात टेस्ट जीता था। मगर टीम इंडिया के इस विजयरथ पर अब ब्रेक लग गया। भारत के सामने दूसरी चुनौती क्राइस्टचर्च टेस्ट में होगी। विराट अगर यह मैच नहीं जीत पाया तो कोहली 0-2 से सीरीज गंवा देंगे।

कोहली का बल्ला चल रहा खामोश

रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली का बल्ला इस समय खामोश चल रहा है। खासतौर से एशिया के बाहर टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप 3 भारतीय बल्लेबाजों में विराट का नाम भी शामिल है। विराट ने तीन मैच खेले हैं जिसमें छह पारियों में कुल 157 रन बनाए। विराट से कम रन सिर्फ रिषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने बनाए हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari