India vs New Zealand 3rd T20I Playing XI भारतीय टीम बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 हैमिल्टन में खेलने जा रही है। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद विराट सेना की नजर तीसरा मैच जीतकर अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।


कानपुर। India vs New Zealand 3rd T20I Playing XI न्यूजीलैंड दौरे पर रिषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था। मगर दो मैच हो चुके हैं, पंत अभी तक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए। इसकी वजह है केएल राहुल की जबरदस्त परफार्मेंस। राहुल ने जब से दस्ताने पहने हैं, उन्होंने पंत की मानों टीम से छुट्टी कर दी। केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बैट्समैन अभी तक सुपरहिट रहे हैं। ऐसे में कप्तान कोहली ने शुरुआती दो मैचों में एक जैसी प्लेइंग इलेवन रखी। अब जब विराट को विनिंग कांबिनेशन मिल चुका है, ऐसे में वह तीसरे टी-20 के लिए शायद ही टीम में बदलाव करें।रोहित और राहुल आएंगे ओपनिंग करने
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में केएल राहुल और रोहित शर्मा ही ओपनिंग कर रहे हैं और आगे भी वह इसे जारी रखेंगे। हालांकि भारत के लिए चिंता की बात रोहित का खामोश बल्ला है। रोहित पहले दो मैचों में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। दो मैचों में उनके नाम कुल 15 रन दर्ज हैं। यह तो अच्छा है कि राहुल, रोहित के हिटमैन अवतार की कमी पूरी कर रहे। वरना भारत मुश्किल में आ सकता था। दाएं हाथ के ओपनर राहुल का यह गोल्डन पीरियड चल रहा। वह लगातार हाॅफसेंचुरी जड़ते जा रहे। यही नहीं मौजूदा सीरीज में अभी तक वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। विराट को करनी होगी वापसीटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए यह सीरीज अभी तक खास नहीं रही। दो मैचों में उनके नाम कुल 56 रन दर्ज है। वह अभी तक एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए। हालांकि विराट जैसे बड़े खिलाड़ी के लिए वापसी करना काफी आसान है। विराट तीसरे नंबर पर आकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करते हैं। ऐसा वह सालों से करते आए हैं।श्रेयस अय्यर बन गए भरोसेमंद बल्लेबाजभारत को सीमित ओवरों में चौथे नंबर पर एक भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत थी। इसकी कमी पूरी की, श्रेयस अय्यर ने। वनडे हो या टी-20 अय्यर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। ऐसे में उनकी भी टीम में जगह लगभग पक्की है। पिछली कई सीरीज में अय्यर ने चौथे नंबर पर आकर टीम को संभाला है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को उनसे इस दौरे पर भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाकर लौटे अय्यर भारत के पसंदीदा और भरोसेमंद क्रिकेटर बनते जा रहे।कौन निभाएगा ऑलराउंडर की भूमिका


हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में ऑलराउंडर को लेकर लगातार प्रयोग हो रहे। इस दौरे पर भी भारतीय टीम में एक स्पेशलिस्ट हरफनमौला खिलाड़ी शामिल किया गया है। उस खिलाड़ी का नाम शिवम दुबे है। दुबे पिछले सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे मगर उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन पा रही। मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में दुबे को अंतिम एकादश में मौका मिला। हालांकि बल्ले से जहां उन्होंने 13 रन बनाए वहीं एक विकेट भी चटकाया। हालांकि दूसरे मैच में उन्होंने छोटी और उपयोगी पारी खेली।बुमराह-शमी बने खतरनाक गेंदबाजन्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत का सबब बन चुके तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे टी-20 में भी अपनी खतरनाक यार्कर गेंदों से कीवियों को परेशान करेंगे। बुमराह की गेंदों को समझ पाना न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं। इस बात को कीवी टीम के विकेटकीपर टिम साइफर्ट भी मानते हैं। साइफर्ट ने कहा है कि बुमराह जिस तरह से वैरिएशन करते हैं वह समझना काफी मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा मोहम्मद शमी भी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कीवियों को बैकफुट पर रखे हैं।भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन -

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari