India vs New Zealand 3rd T20I न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में पहले खेलते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 179 रन बनाए। ये रन भारत को जीत दिला पाएंगे या नहीं यह तो वक्त बताएगा। मगर हैमिल्टन मैदान का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यहां पहली पारी में 185 से ज्यादा रन बनाने पर ही जीत मिली है।


कानपुर। India vs New Zealand 3rd T20I भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे मैच में कीवी कप्तान ने भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। कोहली एंड टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 179 रन बनाए। ये रन भारत की जीत के लिए काफी हैं। यह कंफर्म नहीं कहा जा सकता, क्योंकि हैमिल्टन के सीडेन पार्क का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम जो भी मैच जीती, उन्होंने कम से कम 185 रन बनाए थे। आज टीम इंडिया का स्कोर इससे कम है। ऐसे में भारत कीवियों के खिलाफ जीत हासिल कर पाएगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।हैमिल्टन में 5 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती


हैमिल्टन का मैदान वैसे तो पहले बैटिंग करने वाली टीम को फेवर करता है। मगर इन टीमों को जीत तभी मिली जब 185 या उससे ज्यादा रन बनाए। अब इस रिकाॅर्ड को देखते हुए विराट सेना के लिए थोड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। यह मैदान वैसे भी काफी छोटा है और कीवियों को जो 180 रन का लक्ष्य मिला है वह ज्यादा नहीं लगता।भारतीय ओपनर्स ने दिलाई थी अच्छी शुरुआत

कीवी कप्तान केन विलियमसन द्वारा बैटिंग का न्यौता मिलने के बाद भारत ने शुरुआत काफी अच्छी की थी। ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शुरुआती ओवर्स में 11 की रन रेट से रन बनाए थे। रोहित ने 23 गेंदों में अपनी हाॅफसेंचुरी भी पूरी कर ली थी। हालांकि हिटमैन कीवियों के लिए खतरनाक साबित हो रहे थे कि 65 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित के आउट होने से पहले राहुल भी 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।हैमिल्टन में पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम की जीत-साल- 2008विजेता - न्यूजीलैंडपहली पारी में स्कोर - 191 रनसाल- 2010विजेता - न्यूजीलैंड पहली पारी में स्कोर - 185 रनसाल - 2013विजेता - न्यूजीलैंडपहली पारी में स्कोर - 192 रनसाल - 2018विजेता - इंग्लैंडपहली पारी में स्कोर - 194 रनसाल - 2019विजेता - न्यूजीलैंडपहली पारी में स्कोर - 212 रन

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari