Rohit Sharma completes 10000 international Runs as opener न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन टी-20 में भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। रोहित ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ हिटमैन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे हो गए।

कानपुर। Rohit Sharma completes 10000 international Runs as opener भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हैमिल्टन टी-20 में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। इस मैच में 65 रन बनाने वाले रोहित के नाम बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन हो गए हैं। रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर ने यह मुकाम हासिल किया है। हालांकि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सहवाग का अाता है जिन्होंने ओपनिंग करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 16119 रन बनाए। वहीं दूसरे नंबर पर सचिन हैं जिन्होंने 15310 रन बनाए जबकि गावस्कर के नाम 12,258 रन दर्ज हैं।

View this post on Instagram🚨 Another Milestone for Rohit Sharma 🚨 #TeamIndia #NZvIND

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on Jan 28, 2020 at 11:35pm PST


50 की औसत से बनाने वाले रोहित इकलौते
इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 10 हजार का आंकड़ा कई बल्लेबाजों ने छुआ, मगर रोहित इस मुकाम पर पहुंचे हैं तो वह काफी खास हैं। 10,000 रन इंटरनेशनल रन पूरा करने के बाद भी रोहित का बैटिंग औसत 50 का है। दुनिया का कोई भी बल्लेबाज यह मुकाम हासिल नहीं कर पाया। हालांकि रोहित के इतने बेहतरीन औसत की वजह पिछले कुछ सालों से उनकी कंसिस्टेंसी है। साल 2019 तो रोहित के लिए गोल्डन ईयर से कम नहीं था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 गेंदों में जड़ा पचासा
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 20वां अर्धशतक जड़ा। रोहित 65 रन बनाकर आउट हुए हालांकि उन्होंने ये रन काफी तेजी में बनाए। पचासा पूरा करने के लिए उन्होंने सिर्फ 23 गेंदें खेलीं। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाए। बता दें इससे पहले मौजूदा सीरीज में रोहित का बल्ला खामोश रहा था। कीवियों के खिलाफ पहले दो टी-20 में रोहित सस्ते में आउट हो गए थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari