India vs New Zealand 3rd T20I भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच बुधवार को हैमिल्टन के सीडेन पार्क में खेला जाएगा। यह वो मैदान है जहां भारत को टी-20 में आज तक जीत नहीं मिली। आइए नजर डालें पुराने रिकाॅर्ड पर।


कानपुर। India vs New Zealand 3rd T20I न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैच जीतकर विराट सेना की नजर तीसरे मुकाबले पर होगी। बुधवार को हैमिल्टन के सीडेन पार्क में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 खेला जाएगा। भारत अगर यह जीत जाता है तो विराट की टीम पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना लेगी। हालांकि यह इतना आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि तीसरा मुकाबला जिस मैदान पर खेला जाएगा वहां का टीम इंडिया का टी-20 रिकाॅर्ड बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। भारत आज तक हैमिल्टन में टी-20 नहीं जीता है।यहां 2019 में खेला था इकलौता मैच


हैमिल्टन के सीडेन पार्क में भारत ने आज तक सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें भी टीम इंडिया को करारी हार मिली थी। ये मैच साल 2019 में खेला गया था। उस वक्त टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी और रोहित की टीम को इस मुकाबले में 4 रन से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में भारत को यहां जीत का खाता खोलना बाकी है।भारत को जीत के लिए बनाने थे 213 रन

2019 में खेले गए मुकाबले में कीवियों ने यहां पहले खेलते हुए चार विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। तब काॅलिन मनरो ने 72 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटका शिखर धवन के रूप में लगा था। धवन उस मैच में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि रोहित शर्मा (38) और विजय शंकर (43) ने पारी को संभालने की कोशिश की। मगर इन दोनों के आउट हो जाने के बाद कोई भी क्रीज पर टिक नहीं सका और टीम इंडिया 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी और भारत 4 विकेट से हार गया।काफी छोटा है मैदानहैमिल्टन का सीडेन पार्क भी ऑकलैंड की तरह काफी छोटा है। हालांकि यह ईडन पार्क की तरह बेढ़ंगा नहीं है, यह ओवल शेप में है मगर बाउंड्री काफी छोटी है। जिसके चलते दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर छक्के लगाए थे। पिछली बार जब भारत बनाम न्यूजीलैंड भिड़ंत हुई थी तब मैच में कुल 23 छक्के लगे थे। जिसमें 13 छक्के भारतीय बल्लेबाजों ने मारे वहीं 10 सिक्स कीवी बल्लेबाजों के खाते में आए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari