India vs New Zealand 4th T20I न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त भले बना ली हो। मगर सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वो मैदान है जहां भारतीयों ने कीवियों को दो बार टक्कर दी मगर कभी जीत नहीं पाए। ऐसे में विराट क्या इस रिकाॅर्ड को बदल पाएंगे..


कानपुर। India vs New Zealand 4th T20I पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मैच अपने नाम करने के बाद भारत का अगला मैच वेलिंग्टन में होगा। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में आज तक दो बार भिड़ंत हुई है, जिसमें जीत मेजबानों को ही मिली। ऐसे में विराट के सामने इस इतिहास को बदलने की चुनौती होगी। वैसे भी भारत ने हैमिल्टन में जीत दर्ज कर पुराना रिकाॅर्ड तोड़ ही दिया है। उम्मीद है कोहली एंड टीम वेलिंग्टन टी-20 भी अपने नाम कर यहां जीत का खाता खोलेंगे।भारत ने यहां खेले दो मैच और सभी हारे


क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में आज तक कुल दो टी-20 खेले हैं। पहली बार साल 2009 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने यहां पहली बार टी-20 खेला था। उस मैच में भरत ने पहले खेलते हुए 149 रन बनाए थे जवाब में मेजबानों ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत को पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद दूसरी बार साल 2019 में भारत ने यहां मैच खेला था। तब रोहित शर्मा की अगुआई में भारत 80 रन से हार गया था।विराट सेना बदलना चाहेगी इतिहास

कोहली एंड टीम के लिए वेलिंग्टन टी-20 जीतना एक चुनौती होगी। हालांकि विराट सेना ने न्यूजीलैंड दौरे पर इस बार कई रिकाॅर्ड तोड़े। ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि विराट फिर से अपना जलवा दिखाए और टीम को जीत दिलाएं। बता दें विराट की कप्तानी में ही भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीती। इससे पहले एमएस धोनी और रोहित शर्मा ने कीवियों के खिलाफ उनके घर पर टी-20 सीरीज खेली थी जिसमें भारत हारकर वापस आया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari