India vs New Zealand 4th T20I LIVE भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेला जाने वाला चौथा मुकाबला आज वेलिंग्टन में खेला जा रहा है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में 165 रन बना दिए। इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए किया गया जिसमें भारत को जीत मिली।


कानपुर। India vs New Zealand 4th T20I LIVE वेलिंग्टन टी-20 में कीवी कप्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मैच का परिणाम सुपर ओवर के जरिए किया गया। जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 13 रन बनाए। जवाब में भारत ने 16 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। विराट कोहली ने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई।हैमिल्टन टी-20 में भी खेला गया था सुपर ओवरआपको बता दें हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी-20 में भी सुपर ओवर किया गया था। इस मैच में विराट की टीम ने पहले खेलते हुए 179 रन बनाए थे। जवाब में कीवियों ने भी 20 ओवर में इतने ही रन बनाए। इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए किया गया। न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में 17 रन बनाए, जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के 15 रनों के चलते 20 रन बना दिए।मनीष पांडे ने जड़ी फिफ्टी


एक वक्त लग रहा था कि भारत की पारी बहुत जल्दी सिमट जाएगी। शुरुआती पांच विकेट जल्दी गिर जाने के बावजूद मनीष पांडे एक छोर पर टिक रहे और उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर भारत का स्कोर 150 के पार किया। इस बीच मनीष ने अर्धशतक पूरा किया। पांडे जी ने 36 गेंदों में 50 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (20) और नवदीप सैनी ने (11) बल्ले से छोटी और उपयोगी पारी खेली। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ईश सोढ़ी को मिले। इसके अलावा बेनेट ने दो, और साउदी, कुग्लीन और सैंटनर ने एक-एक बल्लेबाज का शिकार किया।भारत को लगे शुरुआती झटकेरोहित की गैर मौजूदगी में पहले बैटिंग कर रही टीम इंडिया को शुरुआत में काफी झटके लगे। 50 रन तक भारत के तीन विकेट गिर चुके थे। रोहित की जगह ओपनिंग में आए संजू सैमसन कुछ कमाल नहीं कर सके और 8 रन के स्कोर पर स्काॅट कुग्लीन का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली भी 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कोहली का शिकार बेनेट ने किया। भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। अय्यर 7 गेंदों में 1 रन बनाकर ईश सोढ़ी का शिकार बने।रोहित-विलियमसन नहीं खेल रहे आज का मैच

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। केन कंधे में चोट के चलते टीम से बाहर हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज टिम साउदी को वेलिंग्टन मैच के लिए न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया गया है। केन का टीम से बाहर निकलना कीवियों के लिए खतरे की घंटी है। बता दें केन ने ही पिछले मैच में 95 रन की पारी खेली थी। वहीं पिछले मैच में भारत की जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा को भी इस मैच के लिए आराम दिया गया है।भारत सीरीज में 3-0 से आगेन्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम आज वेलिंग्टन में चौथा टी-20 खेल रही है। विराट सेना इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है। कोहली ने शुरुआत तीन मुकाबले जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब आखिरी के दो मैच कीवी टीम अपनी साख बचाने के लिए खेलेंगे। अगर ये दो मुकाबले भी मेजबान टीम के हाथ से निकल जाते हैं तो यह पहली बार होगा कि कोई टीम न्यूजीलैंड में उन्हीं के खिलाफ सभी मैच जीत गई हो।वेलिंग्टन में पहले कभी नहीं जीती इंडिया

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में आज तक कुल दो टी-20 खेले हैं। पहली बार साल 2009 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने यहां पहली बार टी-20 खेला था। उस मैच में भरत ने पहले खेलते हुए 149 रन बनाए थे जवाब में मेजबानों ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत को पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद दूसरी बार साल 2019 में भारत ने यहां मैच खेला था। तब रोहित शर्मा की अगुआई में भारत 80 रन से हार गया था।भारत की प्लेइंग इलेवनसंजू सैमसन, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवनमार्टिन गप्टिल, काॅलिन मनरो, टाॅम ब्रूस, राॅस टेलर, डेरिल मिचेल, टिम साइफर्ट, मिचेल सैंटनर, स्काॅट कुग्लीन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, हैमिश बेनेट।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari