India vs New Zealand 4th T20I live streaming भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी-20 मैच शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज को पहले ही जीत चुका है। ऐसे में अब लड़ाई दबदबे की होगी। कीवी जहां साख बचाने के लिए मैदान में आएंगे। वहीं भारतीय पिछली सभी हार का बदला लेने उतरेंगे।


कानपुर। India vs New Zealand 4th T20I live streaming शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी-20 वेलिंग्टन के मैदान में खेलेगी। मेजबान कीवियों के लिए यह मैदान काफी लकी रहा है। न्यूजीलैंड को यहां 2013 से कोई नहीं हरा पाया है। ऐसे में कोहली इस विराट चुनौती से कैसे निपटेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा। वैसे भारत ने शुरुआती तीन मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही 3-0 से कब्जा कर लिया है। ऐसे में आखिरी दो मैच अगर टीम इंडिया हार भी जाती है तो सीरीज हाथ से नहीं जाएगी।भारतीय समयानुसार इतने बजे आएगा मैचभारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का यह चौथा मुकाबला है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे लाइव आएगा। बता दें पहले दो मैच 12:20 बजे से शुरु हुए थे। मगर सीरीज के बाकी तीन मैच 10 मिनट देर से खेले जाएंगे।
किन चैनल्स पर आएगा लाइव मैचभारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच स्टार स्पोर्टस चैनल पर दिखाए जाएंगे। Star Sports 1 SD/HD, Star Sports 1 Hindi SD/HD पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे। इसके अलावा अगर आप फ्री में मैच देखना चाहते हैं तो डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। ये चैनल फ्री टू एयर है।


ऑनलाइन ऐसे देख सकते हैंभारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के सारे मैच आप हाॅटस्टार एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टाॅल होना जरूरी है।ये है भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 सीरीजन्यूजीलैंड दौरे पर आई भारतीय टीम इस टूर की शुरुआत टीम टी-20 सीरीज के साथ कर रही है। विराट सेना को यहां पांच टी-20 मैच खेलने हैं, जिसकी शुरुआत 24 जनवरी से हो गई। पहला मैच ऑकलैंड में खेला गया जिसमें भारतीय टीम को छह विकेट से जीत मिली। वहीं दूसरा मैच 26 जनवरी को भी ऑकलैंड में भी हुआ जिसमें फिर भारत सात विकेट से जीता। अब तीसरा मुकाबला 29 जनवरी को हैमिल्टन में हुआ जिसमें भारत सुपर ओवर में जीता। अब चौथा मैच 31 जनवरी को वेलिंग्टन में और सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को माउंट माउनगनई में खेला जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari