India vs New Zealand 4th T20I Pitch Report भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज चौथा मैच वेलिंग्टन में खेला जा रहा है। इसमें भारत पहले बैटिंग कर रहा है। वेलिंग्टन का मैदान लक्ष्‍य का पीछा करने वालों का साथ नहीं देता रिकॉर्ड तो यही कहता है। यहां जीतना भारत के लिए आसान नहीं है। यह न्यूजीलैंड का वो मैदान है जहां पिछले पांच मैचों के परिणाम पर नजर डालें तो चेज करने वाली टीम चार बार हारी और सिर्फ एक बार जीत मिली। आइए जानें क्या है वेलिंग्टन की पिच का मिजाज...


कानपुर। India vs New Zealand 4th T20I Pitch Report Wellington न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अजेय रही टीम इंडिया की अगली चुनौती वेलिंग्टन टी-20 होगी। विराट सेना ने पांच मैचों की इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त तो बना ली है मगर कोहली के सामने वेलिंग्टन में जीत हासिल करने की चुनौती होगी। वेलिंग्टन का वेस्टपैक मैदान भारत के लिए कभी लकी नहीं रहा है। यहां भारत जब-जब खेला उन्हें हार मिली। पहली बार 2009 में तो दूसरी बार 2019 में भारत यहां से हारकर गया था। खैर इस बार हालात काफी बदल चुके हैं। विराट सेना इस दौरे पर रिकाॅर्ड पे रिकाॅर्ड तोड़ रही है। ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि भारत वेलिंग्टन में भी पहली बार जीत दर्ज करे।कुल 11 मैच खेले गए है यहां
न्यूजीलैंड के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में पहली बार 2006 में टी-20 मैच खेला गया था। पिछले 14 सालों में यहां कुल 11 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें 6 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली, वहीं पांच जीत पहले बैटिंग करते हुए टीम को मिली। हालांकि पिछले पांच सालों से यह आंकड़ा बदल चुका है।


2016 से चेज करने वाली टीम हारती हैवेलिंग्टन के ओवरऑल रिकाॅर्ड में चेज करने वाली टीम भले ही फायदे में नजर आती हो। मगर यहां खेले गए पिछले पांच मैचों में स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। साल 2016 के बाद से इस मैदान में कुल पांच मैच खेले गए, जिसमें एक मैच को छोड़कर उस टीम को जीत मिली जिसने पहले बैटिंग की। 2018 में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच एक मुकाबला खेला गया था जिसमें पाक पहले बैटिंग करके भी हार गया था। हालांकि उस मैच में पाकिस्तान ने सिर्फ 105 रन बनाए थे, ऐसे में पाक गेंदबाज इतने कम स्कोर को डिफेंड नहीं कर सके। बाकी चार मैच टीम ने फर्स्ट बैटिंग करते हुए जीते क्योंकि उन्होंने बड़ा स्कोर खड़ा किया था।सिर्फ एक बार बने 200 रनवेस्टपैक मैदान में टी-20 में आज तक सिर्फ एक बार 200 प्लस स्कोर बना है। ये कारनामा न्यूजीलैंड ने ही किया था। पिछले साल टीम इंडिया ने जब यहां टी-20 मैच खेला था तब कीवियों ने उनके खिलाफ 219 रन बनाए थे। इस मैदान पर किसी भी टीम द्वारा बनाया यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।भारत का हाईएस्ट स्कोर है 149 रन

टीम इंडिया का वेलिंग्टन के इस मैदान पर हाईएस्ट टी-20 स्कोर 149 रन है। ये स्कोर भारत ने 2009 में बनाया था। हालांकि उस मैच में भारत को जीत नहीं मिल पाई थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari