India vs New Zealand 4th T20I Weather भारत-न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी-20 शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसान दोपहर में खेला जाएगा। मैच के समय मैदान में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम खुशगवार रहेगा।


कानपुर। India vs New Zealand 4th T20I Weather भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। अब यह मैच सिर्फ औपचारिकता मात्र रह गया है, क्योंकि भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है। कोहली एंड टीम ने शुरुआती तीन मैच जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब मेजबान कीवी बाकी दो मैच जीत भी जाएं, फिर भी सीरीज अपने नाम नहीं कर सकते। आइए जानें चौथे मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा...सुबह निकलेगी तेजी धूप
भारत और न्यूजीलैंड के कप्तान शुक्रवार को जब टाॅस के लिए आएंगे तो उनकी नजर आसमान पर जरूर होगी। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को वेलिंग्टन का मौसम बेहतर रहेगा। दिन के शुरुआत में खिली-खिली धूप रहेगी। मगर जैसे-जैसे समय गुजरेगा, मौसम का मिजाज बदलता जाएगा। शाम को आसमान में बादल अाने की कोई संभावना नहीं है। भारत बनाम न्यूजीलैंड वेलिंग्टन टी-20 मैच में पूरे ओवर खेले जाने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला दोपहर 12:30 बजे शुरु होगा। चूंकि मैच के दौरान पहली पारी में मौसम खुला होगा। मगर सेकेंड इनिंग में भी बादल आने की कोई उम्मीद नहीं दिखती। चूंकि मौसम खुला रहेगा, ऐसे में दर्शकों को एक बेहतरीन मैच देखने को मिल सकता है।इस मैदान पर भारत का तीसरा मुकाबलावेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में होने वाला यह भारत का तीसरा टी-20 मैच है। इससे पहले टीम इंडिया ने यहां 2 मैच खेले हैं जिसमें दोनों बार भारत को हार मिली। पहली बार यहां धोनी की कप्तानी में भारत 2009 में हारा था, वहीं दूसरी बार रोहित की कप्तानी में 2019 में मैच गंवाया था।न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीमरोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari