कानपुर में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेला जा रहा टेस्‍ट मैच भारत के लिए ऐतिहासिक है। भारतीय टीम अपना 500वां टेस्‍ट मैच खेल रही है। पिछले 84 सालों में भारत ने टेस्‍ट में कई कीर्तिमान बनाए हैं। तो आइए आज देखते हैं इस लंबे सफर की एक झलक...और नंबर्स में जानें भारत का टेस्‍ट में क्‍या है हाल...



2. सबसे सफल कप्तान :
भारत की तरफ से सबसे सफल टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी में 60 मैच खेले जिसमें कि 27 में जीत मिली। इसके बाद दूसरे नंबर पर गांगुली हैं जिनके नाम 49 मैच में 21 जीत दर्ज हैं। वहीं मो. अजहरुद्दीन के खाते में 47 मैच में 14 जीत आई हैं। अब अगर सुनील गावस्कर की बात करें तो उन्होंने भी टीम की 47 मैच में कप्तानी की जिसमें सिर्फ 9 बार जीत हासिल हुई। इसके बाद पांचवें नंबर पर नवाब पटौदी है जिनके नाम 40 मैच में 9 जीत हैं।

4. भारत के लिए सबसे लकी ग्राउंड :
भारतीय टीम के लिए सबसे लकी ग्राउंड चेन्नई का चेपक स्टेडियम रहा है। भारत ने यहां 31 मैच खेले जिसमें 13 जीत मिली। इसके अलावा दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में 33 मैच में 13 जीत, कोलकाता के ईडन गार्डेन में 39 मैच में 11 जीत और मुंबई के वानखेड़े में 24 मैच में 10 जीत मिली।

6. सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज :
भारतीय टीम के आलराउंडर आर.अश्विन के नाम सर्वाधिक 6 बार मैन ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग 5 बार और तेंदुलकर 5 बार के नाम यह रिकॉर्ड है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari