India vs New Zealand 5th T20I Highlights न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक वर्ल्ड रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

कानपुर। India vs New Zealand 5th T20I Highlights याॅर्कर किंग के नाम से मशहूूर तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए यह सीरीज काफी यादगार रही। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे बुमराह का जादू आज भी वैसा ही है, जैसा पहले हुआ करता था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर बुमराह का अहम योगदान रहा। इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ जसप्रीत ने एक बड़ा रिकाॅर्ड भी अपने नाम कर लिया। बुमराह अब टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7 मेडेन ओवर फेंकने का रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। पहले यह रिकाॅर्ड श्रीलंका के नुवान कुलासेकरा के नाम था। कुलासेकरा ने कुल 6 मेडेन अोवर फेंके थे मगर बुमराह अब उनसे आगे निकल गए हैं। बता दें बुमराह ने भारत के लिए कुल 50 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 59 विकेट अपने नाम किए। बुमराह के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने का रिकाॅर्ड हरभजन सिंह के नाम है जिन्होंने पांच मेडेन ओवर किए हैं।

B🦁🦁M B🦁🦁M Bumrah!@Jaspritbumrah93 has now bowled the most number of maidens (7⃣) in T20Is 👏🏻 🇮🇳#OneFamily #CricketMeriJaan #NZvIND @BCCI pic.twitter.com/k7hBVZUaki

— Mumbai Indians (@mipaltan) February 2, 2020
हाईएस्ट इंडियन विकेट टेकर
भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही हैं। बुमराह के नाम 59 विकेट हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम युजवेंद्र चहल का है जिन्होंने 55 विकेट चटकाए हैं। हालांकि इस सीरीज में एक वक्त चहल और बुमराह के विकेट बराबर हो गए थे मगर बाद में जसप्रीत आगे निकल गए और चहल अपने साथी गेंदबाज का रिकाॅर्ड तोड़ने से चूक गए।

आखिरी मुकाबले में रहे मैन ऑफ द मैच

न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मउनगनई में खेले गए पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारत को जीत दिलाने में बुमराह का अहम योगदान रहा। इस मैच में बुमराह ने चार ओवर में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट लिए। एक वक्त लग रहा था कि कीवी आखिरी मैच जीतकर साख बचा लेंगे मगर कीवियों का सूपड़ा साफ करने के लिए बुमराह की याॅर्कर ही काफी थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari