India vs New Zealand 5th T20I Pitch Report रविवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टी-20 बे ओवल में खेला जाएगा। यह वो मैदान है जहां आज तक चेज करते हुए कोई टीम टी-20 नहीं जीती है। आइए जानिए कैसा रहता है इस पिच का मिजाज..


कानपुर। India vs New Zealand 5th T20I Pitch Report कीवियों को उनके घर पर लगातार चार मैचों में हराने के बाद भारत को अब आखिरी टी-20 रविवार को माउंट मउनगनई में खेलना है। ये मुकाबला माउंट मउनगनई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का यह पहला मैच होगा। जबकि न्यूजीलैंड की टीम यहां 6 बार खेल चुकी है। ऐसे में मेजबान कीवी चाहेंगे कि भारत को उनके पहले मुकाबले में ही शिकस्त देकर सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बच जाएं, मगर टीम इंडिया की मौजूदा फाॅर्म को देखकर यह आसान नहीं रहने वाला।कुल 6 मैच खेले गए यहां
बे ओवल मैदान में आज तक कुल 6 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत एक भी मैचों का हिस्सा नहीं रहा। टीम इंडिया का इस मैदान पर यह पहला टी-20 होगा। जबकि न्यूजीलैंड को पिछले 6 मैचों में चार में जीत मिली। ऐसे में मेजबान कीवी चाहेंगे कि इस जीत प्रतिशत को और बढ़ाया जाए। हालांकि कीवियों को भी इस मैदान पर आखिरी जीत दो साल पहले मिली थी। इस बीच न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच एक मैच खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड हार गया था।बल्लेबाजों की मददगार है पिच


माउंट मउनगनई के बे ओवल मैदान की पिच बल्लेबाजों की मददगार रहती है। फर्स्ट इनिंग में पिच काफी सपाट रहती है जिसके चलते खूब चौके-छक्के लगते हैं। हालांकि सेकेंड इनिंग में थोड़ी धीमे होती है, अगर गेंदबाजी अच्छी हुई तो बल्लेबाजों को बड़ा शाॅट लगाने में दिक्कत होती है।यहां आज तक चेज करने वाली टीम नहीं जीतीन्यूजीलैंड के बे ओवल मैदान का इतिहास कहता है कि, यहां आज तक चेज करने वाली टीम नहीं जीती है। कुल छह मैच खेले गए जिसमें एक बेनतीजा रहा और बाकी पांच मैचों में पहले खेलने वाली टीम विजयी रही। साल 2016 में न्यूजीलैंड ने 3 रन से मैच जीता, फिर 2017 में 47 रन से जीत दर्ज की। इसके बाद 2017 में 27 रन से जीत, 2018 में 119 रन से जीत। वहीं 2018 में खेले गए आखिरी मैच में पाकिस्तान पहले खेला था जिसने 18 रन से जीत दर्ज की।मैदान का हाईएस्ट स्कोर है 243 रन

यह मैदान हाई स्कोरिंग गेम के लिए जाना जाता है। मैदान में बनाए गए टाॅप 4 हाईएस्ट स्कोर तो मेजबान टीम के ही नाम हैं। न्यूजीलैंड का यहां सबसे बड़ा टोटल 243 रन है जो उन्होंने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा दो बार कीवियों ने 190 प्लस स्कोर भी खड़ा किया।एक बल्लेबाज ने लगाया दो बार शतकबे ओवल मैदान में आज तक सिर्फ एक बल्लेबाज ने सेंचुरी लगाई है, वो हैं न्यूजीलैंड के काॅलिन मनरो। बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज मनरो ने यह कारनामा दो बार किया। इस कीवी बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी जिसमें 10 छक्के शामिल हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 101 रन बनाए थे जिसमें सात छक्के जड़े थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari