New Zealand Odi Squad announced भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टी-20 सीरीज गंवाने के बाद मेजबान कीवी 50-50 ओवर में भारत को टक्कर दे सकें। इसके लिए उन्होंने वनडे टीम में एक नए चेहरे को शामिल किया है।

वेलिंग्टन (पीटीआई)। New Zealand Odi Squad announced न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ हैमिल्टन में 5 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस बार कीवियों ने इंडिया के खिलाफ एक नए चेहरे को डेब्यू का मौका दिया है। टीम में काइल जैमीसन को शामिल किया गया है। बता दें तेज गेंदबाज काइल ने न्यूजीलैंड के लिए आज तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला।
स्टार गेंदबाजों के बाहर होने से मुश्किल में कीवी टीम
वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन संभावित रूप से डेब्यू कर सकते हैं। जबकि स्कॉट कुगलेइजन और हामिश बेनेट लंबे समय बाद टीम में लौट आए। बता दें न्यूजीलैंड को अपनी गेंदबाजी मजबूत करने के लिए बी टीम पर भरोसा करना पड़ रहा क्योंकि न्यूजीलैंड के तेज बेहतरीन गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, लाॅकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं। फिलहाल मेजबान टिम साउथी के अनुभव पर भरोसा करेंगे, जबकि कॉलिन डी ग्रैंडहोम अंतिम दो टी 20 मैचों से बाहर जाने के बाद वनडे सीरीज के लिए वापस आ जाएंगे। वहीं जिमी नीशम और मिशेल सेंटनर ऑल-राउंडर विकल्प होंगे। इस बीच, ईश सोढ़ी को हैमिल्टन में केवल पहले वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है। वह 7 फरवरी को क्राइस्टचर्च में भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच दूसरा अनौपचारिक 'टेस्ट' खेलने चले जाएंगे।

Kyle Jamieson is eyeing a BLACKCAPS debut ahead of our ODI series with India starting next week #NZvIND https://t.co/eT0sf2DBMB

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 30, 2020
वर्ल्डकप फाइनल हार के बाद पहली वनडे सीरीज
2019 विश्व कप फाइनल हारने के बाद न्यूजीलैंड के लिए यह पहली एकदिवसीय श्रृंखला है। जिसमें पहला मैच 5 फरवरी को हैमिलटन में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला आठ फरवरी को ऑकलैंड में होगा। जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को माउंट मउनगनई में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम
केन विलियमसन (कैप्टन), हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, स्कॉट कुगलेइजन, टॉम लाथम, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी (पहला एकदिवसीय), टिम साउदी रॉस टेलर।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari