इंडिया न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट सीरीज में भारत की जीत के बाद ज्‍यादातर लोगों की जुबां पर नाम है दो क्रिकेटर्स का। पहला कैप्‍टन विराट कोहली और दूसरे रविचंद्रन अश्‍विन का। इस सीरीज में जहां एक ओर कोहली ने डबल सेंचुरी से अपनी कैप्‍टेनसी को साबित किया वहीं ऑफ स्‍पिनर रविचंद्रन अश्‍विन ने 27 विकेट अपने नाम किए। इनके बाद जडेजा ने 14 विकेट हासिल कर खुद को साबित किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर वन बन गई है। इंडिया की इस जीत के बाद ऐसा लगता है कि अब उसे लंबे समय तक इस पोजीशन से हटा पाना संभव नहीं होगा। भारत ने इस टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड को 321 रनों के भारी अंतर से हराया। वैसे इस टेस्‍ट सीरीज में सिर्फ इन तीन प्‍लेयर्स ने ही नहीं बल्‍कि और खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। आइए देखें किस धुरंधर ने टीम इंडिया की इस जीत में कैसे निभाई हिस्‍सेदारी।


चेतेश्वर पुजारा : पुजारा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बने। अपनी पुरानी छवि को तोड़ते हुए इन्होंने 74.60 की औसत से सबसे ज्यादा 373 रन बनाए। इसमें 2 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी शामिल है। वैसे इससे पहले भी पुजारा ने दो टेस्ट मैचों में तीन हाफ सेंचुरी बनाई थी।अजिंक्य रहाणे : इस टेस्ट सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे रहाणे। इस सीरीज की पहली पारी में इन्होंने 188 रन बनाए। कहा जा रहा है कि इन्होंने सामने वाली टीम के बाउंसर्स और शॉर्ट पिच गेंदों का जबरदस्त जवाब दिया। उनके प्रदर्शन ने भी इंडियन क्रिकेट फैन्स को बहुत प्रोत्साहित किया। रिद्धिमान साहा :
साहा ने भी सीरीज में खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सीरीज की 3 इनिंग्स में इन्होंने दो हाफ सेंचुरी मारी। अपने बल्ले के साथ ही साथ उन्होंने स्टंप के पीछे खड़े होकर भी कुछ कम कमाल नहीं दिखाया। कुल मिलाकर इसमें कोई दो राय नहीं है कि इनकी कीपिंग भी काफी सुधरी हुई और अच्छी नजर आई। रविंद्र जडेजा :


पूरी सीरीज में अपने प्रदर्शन को इन्होंने धीरे-धीरे न्यूजीलैंड टीम के सामने उतारा। उनके इस काम में अश्विन ने उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने मिलकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को फटाफट वापस पवेलियन भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पूरी सीरीज में जडेजा ने 14 विकेट लिए। अश्विन के बाद वह ही सीरीज के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उमेश यादव :  उमेश यादव का भी कुछ शमी जैसा ही हाल रहा। विकेट लेने में उन्होंने भी अपनी बराबरी की हिस्सेदारी दी। वहीं रन बनाने की बात करें तो मोहम्मद शमी से वह कुछ पीछे रह गए। एक ओवर में इन्होंने औसतन 2.69 रन दिए।

Posted By: Ruchi D Sharma