भारत के ख़िलाफ़ वेलिंगटन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 192 रन बनाकर आउट हो गई है. ईशांत शर्मा और मोहम्मद शामी ने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को जमने नहीं दिया.


ईशांत शर्मा ने 51 रन देकर छह विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शामी ने 71 रन देकर चार विकेट उखाड़े. न्यूज़ीलैंड की ओर से केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 47 रन बनाए. जिमी नीशम ने 33 और टिम साउदी ने 32 रनों की पारी खेली.दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में न्यूज़ीलैंड 1-0 से आगे है. न्यूज़ीलैंड ने पहला टेस्ट 40 रनों से जीता था.भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. न्यूज़ीलैंड की शुरुआत काफडी ख़राब रही और उसके तीन विकेट सिर्फ़ 26 रन पर गिर गए थे.शुरू के तीनों विकेट ईशांत शर्मा ने लिए. फुल्टन ने 12 और रदरफ़ोर्ड ने 13 रन बनाए.परेशानीन्यूज़ीलैंड ईशांत शर्मा की बेहतरीन गेंदबाज़ी से पार पाने की कोशिश में ही जुटा था कि मोहम्मद शामी ने भी दूसरे छोर से उनकी नाक में दम करना शुरू कर दिया.


न्यूज़ीलैंड की स्थिति और बिगड़ने लगी और उसके छह विकेट 86 रन पर गिर गए. नीशम और विलियम्सन ने सातवें विकेट के लिए अहम 47 रन जोड़े.लेकिन फिर विलियम्सन 47 और नीशन 33 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद न्यूज़ीलैंड की रही-सही उम्मीद भी जाती रही.

आख़िर में टिम साउदी ने तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर स्कोर को कुछ सम्मानजनक स्थिति में पहुँचाने में मदद की.

Posted By: Subhesh Sharma