आईसीसी क्रिेकट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को मैनचेस्टर में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। आइए जानें कैसी रहेगी यहां की पिच...


कानपुर। आईसीसी क्रिेकट वर्ल्डकप 2019 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारत को इस टूर्नामेंट में सिर्फ इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी थी। अब भारत की सेमीफाइनल जंग न्यूजीलैंड से होगी। कीवियों के लिए भारत को हराना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं। शनिवार को जब दोनों टीमों के कप्तान टाॅस के लिए आएंगे, उनकी निगाहें पिच पर जरूर होंगी।यहां टाॅस जीतना अहममैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर टाॅस जीतने वाला कप्तान फायदे में रहेगा। जो भी टाॅस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा क्योंकि यहां की पिच बल्लेबाजों की काफी मददगार है। ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली ही टाॅस के बाॅस बने और भारत एक बड़ा स्कोर खड़ा करे।बाद में खेलने वाली टीम हारती है


ओल्ड ट्रेफर्ड की पिच वैसे तो बल्लेबाजों की मददगार रहती है मगर यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है। यही वजह है कि दूसरी पारी में बड़ा स्कोर चेज करना आसान नहीं रहता। इस वर्ल्डकप ओल्ड ट्रेफर्ड में पांच मैच खेले गए, जिसमें हर बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती।टीम भारत

विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यज़ुवेंद्र चहल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, कुलदीप यादवICC World Cup 2019 : Ind vs NZ Semi Final मैच में बारिश डालेगी खलल, छाए रहेंगे काले बादलICC World Cup 2019 : Ind vs NZ Semi Final Match Preview, 1999 से भारत को वर्ल्डकप में नहीं हरा पाया है न्यूजीलैंडटीम न्यूज़ीलैंड केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्गुसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), कॉलिन मनरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari