आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा। हालांकि ये मैच बारिश के चलते रुक गया है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे होता है। आइए जानें रिजर्व डे पर फिर से नया मैच होता है या वहीं से होती शुरुआत...

कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा। इस मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। न्यूजीलैंड टीम पूरी पारी खेल पाती, इससे पहले बारिश ने खलल डाल दिया। अभी कीवी पारी के 46.1 ओवर ही हुए और बारिश के कारण मैच रोक दिया गया। अब अगर आज मैच नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे रूल के मुताबिक कल यानी बुधवार को ये मैच खेला जाएगा।
रिजर्व डे पर ऐसे खेला जाता है मैच
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रिजर्व डे नियम के मुताबिक, अगर बारिश के चलते आज मैच पूरा नहीं हो सका तो अगले दिन मैच वहीं से खेला जाएाग जहां पहले दिन रुका था। यानी बुधवार को भारत-न्यूजीलैंड फिर से मैदान में उतरती हैं तो कीवी पारी की शुरुआत 46.1 ओवर से होगी न कि नया मैच खेला जाएगा।

The reserve day will be a continuation not a restart, assuming play commenced on the original match day, meaning the score from the original match day will be carried through to the reserve day.

— BCCI (@BCCI) 9 July 2019


किन मैचों के लिए है रिजर्व डे

मौजूदा वर्ल्ड कप में सिर्फ दो मैचों के लिए रिजर्व डे बनाया गया है। इसमें सेमीफाइनल और फाइनल मैच को शेड्यूल किया गया है।

सेमीफाइनल मैच बारिश में धुलने पर क्या होगा

सेमीफाइनल मैच वाले दिन या रिजर्व डे पर बारिश होती रहती है और मैच नहीं हो पाता है। ऐसे में लीग स्टेज में ज्यादा अंक वाली टीम खुद ही फाइनल तक पहुंच जाएगी। इस हिसाब से देखें तो भारत और न्यूजीलैंड में टीम इंडिया अंक तालिका में टाॅप पर है ऐसे में बारिश में मैच धुल जाने की स्थिति में विराट सेना अपने आप फाइनल में पहुंच जाएगी।

फाइनल मैच न हो पाने की स्थिति

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को लाॅर्ड्स में खेला जाएगा। वैसे तो आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे बनाकर रखा है। यदि इस दिन भी किसी वजह से मैच नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
कब खेला जाएगा सुपर ओवर
सुपर ओवर की शुरुआत टी-20 क्रिकेट में हुई थी। जब कोई मैच टाई हो जाता है तो सुपर ओवर के जरिए जीत-हार का फैसला होता है। इसमें दोनों टीमों को एक-एक ओवर खेलने को मिलता है, आखिर में जो टीम ज्यादा रन बना लेती है उसे विजेता घोषित कर दिया जाता। मगर ये नियम वर्ल्ड कप में लागू होगा या नहीं, इसको लेकर काफी फैंस कंफ्यूजन में है। दरअसल आईसीसी ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में सुपर ओवर की मान्यता दी है मगर ये नियम सिर्फ सेमी-फाइनल और फाइनल में लागू किया जाएगा।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari