Hardik pandya ruled out of New Zealand Test series भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पांड्या फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Hardik pandya ruled out of New Zealand Test series भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। पांड्या फिटनेस टेस्ट पास करने में विफल रहे हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, "टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने एनसीए के प्रमुख फिजियो आशीष कौशिक के साथ स्पाइन सर्जन जेम्स एलीबोन की देखरेख में टेस्ट दिया मगर पास नहीं हो सके। शाह आगे कहते हैं कि हार्दिक जब तक पूरी मैच फिटनेस हासिल नहीं कर लेते, तब तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रहेंगे।पिछले साल कराई थी सर्जरी


क्रिकेट मैदान पर कुंग फु पांड्या नाम से मशहूर हार्दिक पिछले साल अक्टूबर में पीठ के निचले हिस्से में गंभीर चोट के चलते टीम से बाहर हुए थे। उसके बाद उनकी पीछ की सर्जरी भी हुई तब से वह फिटनेस को लेकर जूझ रहे हैं। वह आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान भारत के लिए खेले, जोकि बंगलुरु में खेला गया था। यही नहीं हार्दिक ने सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथेम्प्टन मैच के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।फिटनेस वापसी को लेकर सतर्क

सर्जरी से लौटकर आए पांड्या को पिछले महीने मुंबई में अनिवार्य फिटनेस परीक्षण में विफल रहने के बाद इंडिया ए टीम के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर कर दिया गया था। फिटनेस परीक्षणों में पांड्या के स्कोर तय सीमा से कम थे। ऐसे में उनके स्थान पर, तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया। ऑलराउंडर ने पिछले महीने मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच से पहले भारतीय टीम के साथ एक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था। पांड्या की फिटनेस भारत की टी 20 विश्व कप योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी तेज मध्यम गेंदबाजी और विस्फोटक हिटिंग शक्ति टीम को आवश्यक संतुलन प्रदान करती है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari