India vs New Zealand Series टीम इंडिया सोमवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 24 जनवरी से हो रही। भारत के लिए कीवियों को उनके घर पर क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में हराना आसान नहीं रहता। आइए जानें भारत का न्यूजीलैंड में कैसा है टी-20 रिकाॅर्ड..


कानपुर। India vs New Zealand Series भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 24 जनवरी से हो रहा। टीम इंडिया इस दौरे के लिए सोमवार को न्यूजीलैंड रवाना हो जाएगी। पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडेन पार्क में खेला जाएगा। भारतीय टीम के खिलाड़ियों का इस समय कांफिडेंस काफी हाई है। विराट सेना कंगारुओं को तीन मैचों की वनडे सीरीज में मात देकर न्यूजीलैंड का दौरा कर रही। ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि कीवी दौरे का आगाज भी भारत जीत के साथ करें। हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि भारत का न्यूजीलैंड में टी-20 रिकाॅर्ड ज्यादा बेहतर नहीं है।कुल पांच मैच खेले हैं यहां


भारत ने कीवियों के खिलाफ उनके घर पर आज तक सिर्फ पांच मुकाबले खेले हैं। पहला मैच साल 2009 में खेला गया था जिसमें एमएस धोनी कप्तान थे। इस मुकाबले में भारत को सात विकेट से करारी हार मिली थी। ये दो मैचों की सीरीज थी जिसमें भारत को दूसरे मैच में भी हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद भारत ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड में टी-20 मैच खेला, जोकि 2019 में खेला गया था। यह तीन मैचों की सीरीज थी जिसमें भारत को 1-2 से करारी शिकस्त मिली थी।सिर्फ एक बार भारत को मिली जीत

न्यूजीलैंड में टी-20 में भारत को आज तक सिर्फ एक बार जीत मिली है। ये जीत पिछले साल ऑकलैंड में आई थी। तब टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन मैच खेलने न्यूजीलैंड गई थी। सीरीज के दो मैच तो भारत हार गया था, मगर ऑकलैंड के ईडेन पार्क में खेला गया मैच टीम इंडिया के नाम रहा था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर ही टारगेट चेज कर लिया।ऐसा है ओवरऑल रिकाॅर्डभारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज तक कुल 11 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें आठ बार भारत को हार मिली और सिर्फ तीन मुकाबले ऐसे थे जिसमें भारत ने जीत दर्ज की। इन तीन जीत में से दो जीत भारत को अपने घर पर मिली और एक बार कीवियों को उनके घर पर हराया।ये है भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज

न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत भारतीय टीम टी-20 सीरीज के साथ करेगी। विराट सेना को यहां पांच टी-20 मैच खेलने हैं, जिसकी शुरुआत 24 जनवरी से होगी। पहला मैच ऑकलैंड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 26 जनवरी को भी ऑकलैंड में भी होगा। तीसरा मुकाबला 29 जनवरी को हैमिल्टन में, चौथा मैच 31 जनवरी को वेलिंग्टन में और सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को माउंट माउनगनई में खेला जाएगा।न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टी 20 टीमविराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, शिवम दूबे, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari