हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की सिरीज के पहले मुकाबले में सूरज की तेज रोशनी की वजह से मैच को रोकना पड़ा। हालांकि यह कोर्इ नर्इ बात नही है। इसके पहले चूहे दाैड़ने आैर बम गिरने से भी मैच रोके जा चुके हैं....

newsroom@inext.co.in:  बारिश के कारण मैच को बीच में रोकना पड़े ये तो आम बात है, लेकिन हाल ही में बीते बुधवार भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की सिरीज के पहले मुकाबले में एक अजीब सी वजह के चलते मैच को रोकना पड़ा। दरअसल, नेपियर में खेले गे इस मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान सूरज की तेज रोशनी की वजह से बल्लेबाज को हो रही परेशानी को देखते हुए मैच को बीच में ही रोक दिया गया।

पहले भी रोके गए हैैं तेज रोशनी की वजह से मैच

* ज्यादा रोशनी की वजह से साल 2016 में ससेक्स और केंट के बीच खेले जा रहे मैच को ज्यादा रोशनी की वजह से 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा था।
* साल 1995 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट मैच में भी ज्यादा रोशनी की वजह से ही मैच को रोका गया था। अंपायर डिकी बर्ड ने सूरज की तेज रोशनी से बल्लेबाजी में हो रही परेशानी को देखते हुए मैच रोकने का फैसला लिया था।

जब अलग-अलग कारणों से रोकना पड़ा मैच

एलन बॉर्डर फील्ड में फायर अलार्म बजा
2017-18 में न्यू साउथ वेल्स ने ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में फायर अलार्म के बाद 30 मिनट तक बल्लेबाजी नहीं की थी।

कार मैदान में पिच के पास जा पहुंची
पिछले साल दिल्ली में मेजबान और यूपी के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान एक कार मैदान में पिच के पास जा पहुंची, जिसके कारण मैच को काफी देर तक रोकना पड़ा।

लंच परोसने में देरी हो गई थी

पिछले ही साल साउथ और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के बीच में दस मिनट के लिए खेल रोकना पड़ा, क्योंकि बांग्लादेश को लंच परोसने में देरी हो गई थी। देरी इसलिए हुई, क्योंकि बांग्लादेश के खाने की डिलीवरी देरी से हुई।

चूहे की वजह से रोकना पड़ा
1957 में ग्लूसेस्टर में खेले गए काउंटी मैच को एक जंगली चूहे की वजह से रोकना पड़ा, क्योंकि यह चूहा पिच पर दौड़ रहा था।

मैदान में एक सांप घुस आया
2009 में सिडनी के करीब ब्लैकटाउन में अंडर-17 मैच के दौरान मैदान में एक सांप घुस आया। इसके चलते मैच 20 मिनट रुका रहा।

फायर अलार्म की वजह से रोक दिया

2007 में लंकाशायर और केंट के बीच मुकाबला फायर अलार्म की वजह से रोक दिया गया। दिलचस्प बात ये थी कि किचन में ग्रेवी के जल जाने से यह फायर अलार्म बज उठा था।

जब मैदान में गिरने वाला था बम
1944 में लाड्र्स के मैदान पर आर्मी और रॉयल एयरफोर्स के बीच मैच बाधित हो गया, क्योंकि डूडलबग्स (बम) मैदान में गिरने वाला था। इसके बाद सभी प्लेयर्स जमीन पर लेट गए और खुद को बचाया।

सूर्यग्रहण की वजह से मैच रोका गया
 
1980 में बीसीसीआई की गोल्डन जुबली  के मौके पर भारत और इंग्लैैंड के बीच एक टेस्ट मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें एक दिन रेस्ट डे रखा गया, क्योंकि इस दिन सूर्यग्रहण पडऩा था।

स्लोफॉल गर्मी के मौसम में हुआ
 
1975 में डर्बीशायर और लंकाशायर के बीच मैच स्नोफॉल के कारण रोकना पड़ा। दिलचस्प ये था कि स्लोफॉल गर्मी के मौसम में हुआ, जिससे पिच पर एक सेमी। बर्फ जम गई।

अलमारी की चाभी खो गई थी

1981-82 में दिल्ली में भारत और इंग्लैैंड के बीच टेस्ट मैच का तीसरा दिन इस वजह से देरी से शुरू हुआ, क्योंकि अंपायर्स ने उस अलमारी की चाभी खो दी, जिसमें गेंदें रखी गई थीं।

Ind vs Nz : पहली बार सूरज की रोशनी के कारण रोका गया मैच, पिच की डिजाइन से करना पड़ा ऐसा

Posted By: Shweta Mishra