भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो रही। टीम इंडिया के टी-20 रिकाॅर्ड की बात करें तो न्यूजीलैंड पहली टीम है जिसने टी-20 में भारत को पहली बार हराया था।


कानपुर। वनडे सीरीज में कीवियों को मात देने के बाद भारत का अगला लक्ष्य न्यूजीलैंड को उनके घर पर टी-20 सीरीज में हराना है। भारत का पिछला टी-20 रिकाॅर्ड देखें तो टीम इंडिया लगातार अच्छा परफार्म करती आई है। मगर इस सीरीज का परिणाम क्या होगा, यह तो वक्त बताएगा। टीम इंडिया का अभी तक का टी-20 रिकाॅर्ड देखें तो भारत ने कुल 110 मैच खेले हैं जिसमें 69 में जीत और 37 में हार मिली। वहीं एक मैच टाई रहा तो तीन बेनतीजा रहे।न्यूजीलैंड थी पहली टीम, जिसने भारत को हराया


क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत ने पहला टी-20 मैच 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमें भारत को 6 विकेट से जीत मिली। इसके बाद टीम इंडिया ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया और विजेता बने। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने एक टीम को छोड़कर दुनिया की सभी टीमों को हराया। जिस टीम के खिलाफ भारत को हार मिली, वो न्यूजीलैंड है। कीवियों ने भारत को पहली बार टी-20 में 2007 में मात दी थी। ये मैच जोहिंसबर्ग में खेला गया था जिसमें भारत 10 रन से हार गया था।

पिछली 10 सीरीज से अजेय है टीम इंडिया

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज छह फरवरी से खेली जाएगी। पहला मैच वेलिंग्टन में होगा। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया का लक्ष्य टी-20 सीरीज में जीत हासिल करना होगा। हालांकि मेजबान कीवी टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत भारत के विजय रथ को रोकने की होगी। बता दें टीम इंडिया पिछली 10 टी-20 सीरीज में हारी नहीं है। ऐसे में भारत अगर एक सीरीज और जीत जाता है तो लगातार सबसे ज्यादा टी-20 सीरीज जीतने वाले संयुक्त रूप से पहली टीम बन जाएगी। अभी ये रिकाॅर्ड पाकिस्तान के नाम है। भारत की चिर-प्रतिद्वंदी पाक टीम को लगतार 11 टी-20 सीरीज में कोई नहीं हरा पाया।Ind vs Nz टी-20 : पिछली 10 सीरीज से कोई नहीं हरा पाया टीम इंडिया कोICC ने दुनियाभर के बल्लेबाजों को जारी की चेतावनी, 'धोनी पीछे खड़ें हों तो कभी मत छोड़ें क्रीज'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari