भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेला गया पहला टी-20 टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने ये मुकाबला छह विकेट से जीता। इस जीत के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली रिलैक्स नजर नहीं आ रहे। विराट मैच के बाद जिम पहुंचे जहां जमकर पसीना बहाया।

कानपुर। India vs New Zealand भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत के नाम रहा। शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले गए पहले मुकाबले में विराट सेना ने मेजबानों को छह विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में कप्तान कोहली ने टाॅस जीतकर कीवियों को पहले बैटिंग का न्यौता दिया था। न्यूजीलैंड ने भारत को 204 रन का लक्ष्य दिया जवाब में कोहली एंड टीम ने चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। भारत की इस जीत में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और विराट कोहली का अहम योगदान रहा।

विराट जिम में बहा रहे पसीना

विराट कोहली पहले मैच में अर्धशतक लगाने से चूक गए। विराट 45 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि विराट की हाॅफसेंचुरी से ज्यादा टीम इंडिया की जीत को लेकर खुश है। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मुकाबला रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान जिम में काफी पसीना बहा रहे। विराट ने शनिवार को अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्कआउट करते एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में विराट टी-शर्ट पहने नजर आ रहे। तस्वीर शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन लिखा, 'कोई छुट्टी नहीं।' विराट की इस ताजा तस्वीर से साफ जाहिर होता है वह न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लेना चहाते। भारत ने पहला मुकाबला भले ही आसानी से जीत लिया हो मगर मेजबान दूसरे मुकाबले में वापसी कर सकते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए विराट खुद को रविवार वाले मैच के लिए पूरी तरह से फिट रखना चाहते हैं।

View this post on InstagramJust the two team mate - chilling 😉

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) on Jan 24, 2020 at 5:33pm PST



पंत-चहल कर रहे मस्ती

एक तरफ जहां विराट वर्कअाउट करते दिखाई दे रहे। वहीं उनकी टीम के साथी खिलाड़ी मस्ती के मूड में है। युजवेंद्र चहल ने मैच के बाद रिषभ पंत के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। फोटो शेयर करते हुए चहल ने कैप्शन लिखा, 'टीम के दो साथी खिलाड़ी मस्ती करते हुए।' बता दें पहले मैच में पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई। केएल राहुल ने जबसे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली है तब से टीम इंडिया का बैलेंस बन गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari