भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो रही। इस सीरीज में सभी की निगाहें एक एेसे भारतीय खिलाड़ी पर होंगी। जिसने कीवियों के खिलाफ रन बना दिए तो उसकी वर्ल्ड कप टीम में हो जाएगी जगह पक्की...


वेलिंग्टन (पीटीआई)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। वनडे में 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद भारत की नजर न्यूजीलैंड में पहली टी-20 जीत पर होगी। इसी के साथ वर्ल्ड कप के संभावित 15 खिलाड़ियों की भी पुष्टि हो जाएगी। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में जैसा प्रदर्शन किया है उसके चलते कई खिलाड़ियों की जगह तो पक्की हो गई। मगर अभी कुछ स्पाॅट ऐसे हैं जिस पर फैसला टी-20 सीरीज के बाद हो जाएगा।पंत के पास है गोल्डन चांस


युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के लिए ये सुनहरा मौका है। पंत भारत की वनडे टीम का हिस्सा नहीं है, मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वह शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। हालांकि पंत के लिए सबसे बड़ी चुनौती एमएस धोनी होंगे। धोनी मौजूदा टी-20 सीरीज में भले ही शामिल हों मगर उन्होंने आखिरी टी-20 जुलाई 2018 में खेला था। इसके अलावा एक और विकेटकीपर हैं दिनेश कार्तिक, जो अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित कर रहे हैं। टीम इंडिया -

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्घार्थ कौल, खलील अहमद, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज।टीम न्यूजीलैंड -केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, काॅलिन डी ग्रेंडहोम, लाॅकी फर्ग्युसन, स्काॅट कुग्लेन, काॅलिन मनरो, डेरेल मिचेल, मिचेल सैंटनर, टिम सिफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, राॅस टेलर, ब्लेयर टिकनर और जेम्स नीशम।Ind vs Nz : जिस टीम के खिलाफ भारत का टी-20 रिकाॅर्ड सबसे खराब, उसी के साथ होगा मैचInd vs Nz टी-20 : पिछली 10 सीरीज से कोई नहीं हरा पाया टीम इंडिया को

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari