एशिया कप 2018 का सबसे चर्चित मैच भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा। भारत को इससे एक दिन पहले हांगकांग के साथ खेलना है मगर सभी की निगाहें भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर होंगी। आइए जानें एशिया कप में किसका पलड़ा रहा भारी...


कानपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज भले ही न होती हो मगर बड़े टूर्नामेंटों में यह दो चिर-प्रतिद्वंदी टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं। इस बार एशिया कप 2018 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला बुधवार को होगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बार कौन सी टीम जीतेगी यह तो वक्त बताएगा मगर एशिया कप में दोनों के बीच पहले 12 बार भिड़ंत हो चुकी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, 1984 में खेले गए पहले एशिया कप से लेकर अब तक भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 12 मैच हुए जिसमें 6 में भारत को जीत मिली जबकि 5 मैच पाकिस्तान के नाम रहे। यानी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम हमेशा ही भारत की कड़ी चुनौती देता आया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कुछ खास प्लानिंग के साथ मैदान में उतरना होगा।


एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के पिछले 12 मैचों का हाल :1984भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में पहला मुकाबला सुनील गावस्कर की कप्तानी में 1984 में खेला गया था। तब फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 54 रन से हराया था।1988

साल 1988 में दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उतरी थी। भारत ने यह मैच 26 गेंद रहते 4 विकेट से जीत लिया था।1995एशिया कप में भारत को पहली हार 1995 में मिली थी। तब टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे। शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 97 रन से हराया था।2000साल 2000 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ फिर हार का मुंह देखना पड़ा था। इस मैच को पाकिस्तान ने 44 रन से जीत लिया था।20042004 में एक बार फिर सौरव गांगुली की अगुआई में टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरी। गांगुली को इस बार फिर से पाकिस्तान के हाथों 59 रन से करारी शिकस्त झेली पड़ी थी।2008साल 2008 टीम इंडिया के लिए मिला-जुला रहा। एमएस धोनी की कप्तानी में भारत को ग्रुप मैच में जहां जीत मिली वहीं सुपर फोर मैच में पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। भारत ने पहला मैच 6 विकेट से जीता था तो वहीं दूसरे मैच में 8 विकेट से हार मिली थी।2010

महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम इंडिया को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। तब भारत 3 विकेट से विजयी रहा था।20122012 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भले ही 6 विकेट से हरा दिया। मगर बांग्लादेश के हाथों पांच विकेट से हारकर भारत फाइनल से बाहर हो गया था।2014साल 2014 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत एशिया कप में उतरा था और भारत को 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।2016साल 2016 में एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था और धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।एशिया कप 2018 में भारत की टीमरोहित शर्मा (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान) के एल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद।एशिया कप 2018 में पाकिस्तान की टीमसरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शान मसूद, शोएब मलिक, हैरिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली, मोहम्मद आमिर।
दो महीने बाद मैदान पर लौटे एमएस धोनी ऐसे कर रहे तैयारी, पाकिस्तानी से मिलाया हाथक्रिकेट के जबरा फैन को एशिया कप से जुड़े ये 10 फैक्ट्स जरूर पता होने चाहिए

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari